CT 2025: शुभमन गिल से लेकर हेनरिक क्लासेन तक... चैंपियंस ट्रॉफी में ये 5 बल्लेबाज मचाएंगे धूम-धड़ाका! आंकड़े दे रहे गवाही
Advertisement
trendingNow12650220

CT 2025: शुभमन गिल से लेकर हेनरिक क्लासेन तक... चैंपियंस ट्रॉफी में ये 5 बल्लेबाज मचाएंगे धूम-धड़ाका! आंकड़े दे रहे गवाही

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का इंतजार कुछ ही घंटो में खत्म हो जाएगा. 19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के टीमें उद्घाटन मैच खेलने उतरेंगी. टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही आठ टीम में बहुत ज्यादा नए खिलाड़ी नहीं हैं. हम बात करने जा रहे हैं ऐसे 5 खूंखार बल्लेबाजों की जो मेगा इवेंट में ताबड़तोड़ प्रदर्शन करते दिख सकते हैं.

 

Champions Trophy 2025

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का इंतजार कुछ ही घंटो में खत्म हो जाएगा. 19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के टीमें उद्घाटन मैच खेलने उतरेंगी. टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही आठ टीम में बहुत ज्यादा नए खिलाड़ी नहीं हैं. ऐसे में इस बात की संभावना बहुत कम है कि कम से कम बल्लेबाजी में मैच का रुख बदलने वाले खिलाड़ियों में कोई नया चेहरा उभर कर सामने आए. हालांकि, इस मामले में कुछ गेंदबाज जरूर हो सकते हैं. लेकिन हम ऐसे 5 घातक बल्लेबाजों की बात करने जा रहे हैं जो अपनी बैटिंग से मेगा इवेंट में तबाही मचाते नजर आ सकते हैं.

 1. शुभमन गिल (भारत)- वनडे में 60 की शानदार औसत और 101 से अधिक के शानदार स्ट्राइक रेट के साथ सात शतक और 15 अर्धशतक लगाने वाले गिल ने 50 वनडे मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. यह ऐसा प्रारूप है जिसमें वह विराट कोहली से जिम्मेदारी लेने वाले खिलाड़ी हो सकते हैं. कोहली और कप्तान रोहित शर्मा जैसे दो दिग्गज अब भी गिल का मार्गदर्शन कर रहे हैं और यह टूर्नामेंट गिल को सुपरस्टार से मेगास्टार में तब्दील कर सकता है.

 2. ट्रेविस हेड (ऑस्ट्रेलिया)- पिछले कुछ साल ऑस्ट्रेलिया के इस बल्लेबाज के लिए सपने की तरह रहे हैं और आदर्श रूप से वह कभी नहीं चाहेंगे कि यह खत्म हो. उन्होंने पिछले कुछ समय से नॉक आउट मुकाबलों में भारत को काफी परेशान किया है और पाकिस्तान की बल्लेबाजी की अनुकूल पिचों पर हेड एक बार फिर गेंदबाजी आक्रमण को तहस-नहस करने के लिए तैयार हैं. भारतीय प्रशंसकों को अब भी 19 नवंबर, 2023 (विश्व कप फाइनल) का दर्द सालता है और हेड में विपक्षी टीमों का दिल दुखाने की क्षमता है.

 3. सलमान अली आगा (पाकिस्तान)- सलमान का 45 से अधिक का औसत असाधारण तो नहीं है लेकिन जिन्होंने हाल ही में उन्हें बल्लेबाजी करते देखा है वे इस बात की पुष्टि करेंगे कि लाहौर का यह 31 वर्षीय बल्लेबाज आखिरकार अपनी पहचान बना रहा है. अगर त्रिकोणीय श्रृंखला को ट्रेलर माने तो उनके बल्ले से और भी बड़ी पारियां आने वाली हैं. वह एक क्लीन हिटर हैं और उनके पास तेज गेंदबाजों को खेलने के लिए बहुत समय है. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 350 से अधिक के लक्ष्य का पीछा करते हुए जिस तरह चीजों को नियंत्रित किया वह असाधारण था.

4. डेवोन कॉनवे (न्यूजीलैंड)- कॉनवे का वनडे करियर छोटा है जिसमें उन्होंने केवल 33 मैच खेले हैं लेकिन इतने कम समय में ही उन्होंने दिखा दिया है कि वे अपनी इच्छानुसार गैप खोजने की क्षमता से मैच को अपने पक्ष में कर सकते हैं. वे स्पिनरों के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाज हैं और चाहे पाकिस्तान हो या दुबई, टी20 लीग क्रिकेट या अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिए एशिया के दौरों ने उन्हें यहां की परिस्थितियों का अच्छा ज्ञान दिया है. अगर कॉनवे चल पड़े तो न्यूजीलैंड का काम आसान हो जाएगा.

ये भी पढ़ें... CT 2025: पंत आउट... राहुल इन, बांग्लादेश के खिलाफ तैयार होगी धुरंधरों की फौज, ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग-XI

5. हेनरिक क्लासेन (दक्षिण अफ्रीका)- चाहे टी20 हो या वनडे जब कोई मैच का रुख बदलने वाले खिलाड़ी की बात करता है तो हेनरिक क्लासेन को भूलना बहुत मुश्किल है. वह बिना किसी परेशानी के गेंद बाउंड्री के पार पहुंचा सकते हैं. उन्होंने त्रिकोणीय श्रृंखला में एक मैच खेला लेकिन 56 गेंद पर 87 रन बनाए और शीर्ष स्तर के पाकिस्तानी आक्रमण के खिलाफ आसानी से रन बनाए. उन्होंने 58 मुकाबलों में 44 से अधिक के औसत और 117.44 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. आदिल राशिद और एडम जंपा के खिलाफ क्लासेन की जंग देखने लायक होगी. 

(इनपुट भाषा)

Trending news