चैंपियंस ट्रॉफी 2004: फाइनल का वो रोमांचक मुकाबला.. जब वेस्टइंडीज के पुछल्ले बल्लेबाजों ने रचा इतिहास
Advertisement
trendingNow12648072

चैंपियंस ट्रॉफी 2004: फाइनल का वो रोमांचक मुकाबला.. जब वेस्टइंडीज के पुछल्ले बल्लेबाजों ने रचा इतिहास

Champions Trophy History: यह वही चैंपियंस ट्रॉफी थी जब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर और राहुल द्रविड़ के बीच गहमागहमी हुई थी. यह विवाद तब हुआ था जब शोएब अख्तर रन ले रहे द्रविड़ से टकरा गए थे. द्रविड़ नाराज हो गए क्योंकि अख्तर बार-बार रास्ते पर आ रहे थे. फिर इंजमाम उल हक ने दोनों को अलग-अलग किया.

चैंपियंस ट्रॉफी 2004: फाइनल का वो रोमांचक मुकाबला.. जब वेस्टइंडीज के पुछल्ले बल्लेबाजों ने रचा इतिहास

Champions Trophy 2004: चैंपियंस ट्रॉफी का चौथा संस्करण इंग्लैंड में सितंबर 2004 में आयोजित हुआ और यह क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद रोमांचक रहा. इस टूर्नामेंट में कुल 12 टीमों ने भाग लिया जिसमें 10 टेस्ट खेलने वाले देश शामिल थे. इनके अलावा केन्या और अमेरिका की टीम भी इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का हिस्सा बनी. अमेरिका ने 2004 आईसीसी सिक्स नेशंस चैलेंज जीतकर इस टूर्नामेंट में जगह बनाई थी. मुकाबले इंग्लैंड के तीन प्रमुख स्टेडियमों एजबेस्टन, द रोज़ बाउल और द ओवल में खेले गए.

ग्रुप स्टेज और भारत का सफर
असल में उस समय टीमों को चार ग्रुपों में बांटा गया था. हर ग्रुप में तीन तीन टीमें थीं. भारत को ग्रुप सी में पाकिस्तान और केन्या के साथ रखा गया था. भारतीय टीम ने अपने पहले मुकाबले में केन्या को 98 रनों से हराया. लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ 6 विकेट से हारने के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गई. सौरव गांगुली की कप्तानी में भारतीय टीम डिफेंडिंग चैंपियन होने के बावजूद अपने खिताब की रक्षा नहीं कर सकी.

द्रविड़-अख्तर के बीच हुई थी गहमागहमी
यह वही मैच था जब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर और राहुल द्रविड़ के बीच गहमागहमी हुई थी. यह विवाद तब हुआ था जब शोएब अख्तर रन ले रहे द्रविड़ से टकरा गए थे. हुआ यह था कि राहुल द्रविड़ ने शोएब अख्तर की गेंद बाउंड्री की तरफ भेजी. इसी बीच द्रविड़ दो रन तेजी से दौड़ने को भागे लेकिन इसी बीच अख्तर उनके बीच में खड़े हो गए. इसके बाद तो द्रविड़ नाराज हो गए क्योंकि अख्तर बार-बार रास्ते पर आ रहे थे. द्रविड़ अख्तर की तरफ बढे तो इंजमाम उल हक ने देखा तो अंपायर के साथ मिलकर दोनों को अलग-अलग किया. ये मैच पाकिस्तान तीन विकेट से जीत गया था. पहले बैटिंग करते हुए भारत ने राहुल द्रविड़ की 67 रन और अजीत अगरकर की 47 रन की पारी की मदद से 200 रन बनाए थे. पाकिस्तान ने यूसुफ योहाना की 81 रन की पारी की बदौलत आखिरी ओवर में 4 गेंद शेष रहते जीत लिया था.

टूर्नामेंट का रोमांच और सेमीफाइनल मुकाबले
ग्रुप स्टेज के बाद चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचीं. सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को हराकर फाइनल में जगह बनाई. जबकि इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को मात देकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया. पूरे टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की टीमें बेहतरीन फॉर्म में थीं, जिससे फाइनल मुकाबले को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह था.

फाइनल मुकाबले का रोमांच
अब आया फाइनल.. ओवल के मैदान में खेले गए फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 217 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से मार्कस ट्रेस्कोथिक ने 104 रनों की शानदार पारी खेली. लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम की शुरुआत खराब रही, लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई. कोर्टनी ब्राउन और इयान ब्रैडशॉ ने नाबाद रहते हुए 71 रनों की साझेदारी कर इंग्लैंड के जबड़े से जीत छीन ली.

वेस्टइंडीज की ऐतिहासिक जीत
इस जीत के साथ वेस्टइंडीज पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने में कामयाब रहा. यह जीत कैरेबियाई क्रिकेट के लिए बेहद खास थी क्योंकि लंबे समय से टीम बड़े खिताबों से दूर रही थी. इस ऐतिहासिक प्रदर्शन के लिए वेस्टइंडीज के रामनरेश सरवन को 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' चुना गया.

भारतीय टीम का स्क्वाड क्या था.. 
2004 चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम का स्क्वाड - सौरव गांगुली (कप्तान), राहुल द्रविड़, वीरेंद्र सहवाग, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), मोहम्मद कैफ, अनिल कुंबले, हरभजन सिंह, रोहन गावस्कर, अजीत अगरकर, युवराज सिंह, इरफान पठान, आशीष नेहरा, वीवीएस लक्ष्मण और लक्ष्मीपति बालाजी.

Trending news