India vs Pakistan: 'मौका-मौका' बोलने वाले क्यों कह रहे 'डैडी-डैडी', 24 करोड़ पाकिस्तानी बोले...पापा से 'पंगा' नहीं लेते!
Advertisement
trendingNow12657011

India vs Pakistan: 'मौका-मौका' बोलने वाले क्यों कह रहे 'डैडी-डैडी', 24 करोड़ पाकिस्तानी बोले...पापा से 'पंगा' नहीं लेते!

India vs Pakistan Cricket Match 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में रविवार को दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच मेगा मुकाबला खेला जाना है. इस मैच से पहले ही पाकिस्तान के लोगों ने भारत को अपना डैडी बताते हुए सरेंडर क्यों कर दिया है. 

India vs Pakistan: 'मौका-मौका' बोलने वाले क्यों कह रहे 'डैडी-डैडी', 24 करोड़ पाकिस्तानी बोले...पापा से 'पंगा' नहीं लेते!

India vs Pakistan in ICC Champions Trophy 2025: कल तक जो मौका-मौका चिल्लाते थे. क्रिकेट के मैदान में इंडिया को पटखनी देना का दावा करते थे. आज वहीं पाकिस्तान दुनिया के सामने सबसे बड़ा सच कबूल रहा है. आज वहीं पाकिस्तान भारत को डैडी-डैडी कहकर पुकार रहा है. खुद कैमरे के सामने ये ऐलान कर रहा है कि बाप को आंख दिखाना बाप से पंगा लेना सरासर गुनाह है, बेअदबी है.

23 फरवरी को भारत-पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मैच होना है. टीम इंडिया के लिए ये बाकी मुकाबलों की तरह है. लेकिन पाकिस्तान इस मैच को महामुकाबला करार दे रहा है. इस मैच में एक अदद जीत का मौका तलाश रहा है लेकिन टीम इंडिया मौका तो छोड़िए. पाकिस्तानी टीम को आसपास फटकने भी नहीं देगी. बस इसी बात के चलते 24 करोड़ पाकिस्तानियों की हवाईयां उड़ी हुई है.

मैच से पहले ही पाकिस्तानियों का सरेंडर!

मौका-मौका की रट लगाने वालों ने तो मैच से पहले ही सरेंडर कर दिया है. लेकिन आप भी सोचिए ना कि आखिर पाकिस्तानियों के पास इसके सिवा कोई चारा ही कहां बचा है. पाकिस्तान की क्रिकेट टीम किसी भी इवेंट में अपनी परफॉर्मेंस के बेस पर नहीं बल्कि 24 करोड़ पाकिस्तानियों की दुआओं के साथ उतरती है. मगर कोई बाबर-रिजवान-शाहीन को बताए कि क्रिकेट के मैदान में दुआ नहीं बल्कि दम दिखाना होता है.

मैच जीतना तो छोड़िए, टीम इंडिया के सामने रिजवान एंड कंपनी के खड़ा होने की उम्मीद तक पाकिस्तानी छोड़ चुके हैं. वो जानते हैं कि हर बार की तरह इस भी टीम इंडिया पाकिस्तान क्रिकेट टीम को पहले तोड़ेगी. फिर फोड़ेगी. वो भी दुबई के मैदान पर. ऐसे में पाकिस्तानी शुक्र मना रहे हैं कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं आई होती वरना कराची में रनो का अंबार लगना तय था.

भारत-पाकिस्तान मैच में क्या होगा?

गुनाह तो है क्योंकि सिर्फ हवा-हवाई दावे करने से मैच नहीं जीते जाते. मैच जीतने के लिए अच्छी क्रिकेट खेलनी होती है. 22 गज की पिच पर जान लगानी होती है. लेकिन आप भी जानते हो कि पाकिस्तानी टीम में खिलाड़ी का अपने दमखम या परफॉरमेंस से नहीं बल्कि पर्ची से सेलेक्ट किए जाते हैं. तभी तो पाकिस्तान घर में भी हारता है और बाहर तो तौबा-तौबा.

वाकई बाबर हो या रिजवान. इंडिया के मैच में सबकी हवा निकलेगी. शाहीन-नसीम और हारिस राउफ फिर हाफने लगेंगे. शायद यही वजह है कि दुबई में होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच में क्या होगा. इसकी भविष्यवाणी पहले ही पाकिस्तानी कर चुके हैं. आप भी गौर से सुनिए. 

महामुकाबले की स्क्रिप्ट तैयार है. पाकिस्तानी गेंदबाजों का कल के मैच में संहार है. भारतीय बल्लेबाजों की दुबई में जय-जयकार है. ये हम नहीं बल्कि खुद पाकिस्तानी कह रहे है. वाह जी वाह. मतलब अब पाकिस्तान में भी टीम इंडिया फेवरेट है. हो भी क्यों ना. आखिर रिश्ता भी तो ऐसा है. आपको नहीं पता. अरे वहीं डैडी वाला.

अपनी टीम को क्यों कोस रहे पाकिस्तानी?

दरअसल, पाकिस्तानियों का आरोप है कि जब से पाकिस्तानी टीम के तेज गेदबाजों की शादियां हुई है. तब से उनकी रफ्तार और धार कुंद हो चुकी है. इसीलिए दुनिया की हर क्रिकेट टीम पाकिस्तानी गेदबाजों को रगड़ दे रही है.

दरअसल, जिम्बाब्वे-नीदरलैंड जैसी कमजोर टीमों को पटखनी देकर पाकिस्तानी प्लेयर खुद को क्रिकेट का किंग समझते हैं. मगर जैसे ही किसी बड़ी टीम से मुकाबला है. सारे किंग, सारे बादशाह शुतुरमुर्ग की तरह जमीन में अपना सिर दफना लेते हैं.

इसमें कोई शक नहीं कि कोहली क्रिकेट का किंग है. रोहित शर्मा हिटमैन है और शुभमन गिल क्रिकेट का नया प्रिंस, जो अपने बल्ले से बड़े-बड़े धुरंधर गेदबाजों को धुआं-धुआं कर चुके हैं. जहां तक बात ICC इवेंट की है तो पाकिस्तान को मौका तो छोड़िए. इस बार टीम इंडिया चौकाएंगी. वो भी अपनी दमदार परफॉर्मेंस से तभी तो पाकिस्तान की गली-गली से यहीं शोर सुनाई दे रहा है. जीतेगा तो इंडिया.

भारत को सुपरवार बता रहे पाकिस्तान के लोग

इतना ही भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं गयी. वहीं भारत-बांग्लादेश मैच के दौरान लाइव स्ट्रीमिंग से पाकिस्तान का नाम हटा दिया गया. मतलब हर मोर्चे पर पाकिस्तानी की बेइज्जती हुई. जहां एक तरफ कुछ पाकिस्तानी भड़के हुए हैं. वहीं पाकिस्तान के ही लोग इंडिया को सुपरपावर बता रहे हैं.

आखिरकार पाकिस्तान ने सच कबूल ही लिया वो ये कि हिंदुस्तान सुपरपावर है. उससे जीतना, उसके आगे टिकना पाकिस्तान जैसे मुल्क की औकात नहीं है. तभी तो इस बार दुबई के मैदान में टीम इंडिया पाकिस्तान को जीत तो छोड़िए सांस लेने तक का मौका नहीं देगा. 

Trending news