RR vs GT: राशिद-तेवतिया ने राजस्थान के जबड़े से छीनी जीत, सैमसन-पराग का जादू फेल, रुक गया विजय रथ
Advertisement
trendingNow12198632

RR vs GT: राशिद-तेवतिया ने राजस्थान के जबड़े से छीनी जीत, सैमसन-पराग का जादू फेल, रुक गया विजय रथ

RR vs GT: IPL 2024 में रोमांच चरम पर है. 24वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स भिड़ंत हुई और एक बार फिर रोमांच का तीसरा डोज देखने को मिला. गुजरात ने राजस्थान को घर में शानदार तरीके से टक्कर दी और राजस्थान के विजय रथ को रोक दिया है.

 

Shubman Gill and Rahul Tewatia

RR vs GT: IPL 2024 में रोमांच चरम पर है. 24वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स भिड़ंत हुई और एक बार फिर रोमांच का तीसरा डोज देखने को मिला. गुजरात ने राजस्थान को घर में शानदार तरीके से टक्कर दी और राजस्थान के विजयरथ को रोक दिया है. अंत में राहुल तेवतिया और राशिद खान ने अपनी विस्फोटक बैटिंग की बदौलत शुभमन गिल के अर्धशतक की लाज बचाई. गुजरात ने इस मुकाबले में 3 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज कर आईपीएल 2024 में शानदार वापसी कर ली है. 

रियान-सैमसन ने मचाया धमाल

गुजरात की टीम ने इस मुकाबले में टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर लिया. गेंदबाजी से टीम ने बेहतरीन शुरुआत की, पॉवर प्ले खत्म होने से पहले ही गुजरात ने दो अहम बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया था. लेकिन इसके बाद संजू सैमसन और रियान पराग ने खूंटा गाड़ लिया. रियान पराग ने महज 48 गेंद में 3 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 76 रन की धांसू पारी खेली. दूसरे छोर से कप्तान सैमसन ने भी 68 रन की नाबाद पारी खेल टीम को संकट से उबार दिया. 

गुजरात को मिला था 197 रन का टारगेट

राजस्थान की टीम ने रियान पराग और सैमसन की पारी की बदौलत गुजरात के सामने 197 रन का लक्ष्य रख दिया. जवाबी कार्यवाही में सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन और शुभमन गिल ने टीम को अच्छी शुरुआत दी. टीम ने बिना विकेट खोए 64 रन बना लिए थे. लेकिन कुलदीप सेन के ओवर ने बाजी पलट दी. उन्होंने एक ही ओवर में मैथ्यू वेड और अभिनव मनोहर को पवेलियन भेज दिया. जिसके बाद पूरी जिम्मेदारी गिल पर दिखी. उन्होंने शानदार अर्धशतक ठोका और 44 गेंद में 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 72 रन की पारी को अंजाम दिया.

राशिद खान और राहुल तेवतिया ने पलटी बाजी

आखिरी 3 ओवर बचने तक मुकाबला राजस्थान रॉयल्स की गिरफ्त में था. लेकिन अंत में राशिद खान और राहुल तेवतिया ने बाजी पलट दी. दोनों बल्लेबाजों ने आतिशी पारी से मैच में जान डाल दी. नतीजा यह था कि आखिरी ओवर में टीम को जीत के लिए महज 15 रन की दरकार थी. लेकिन आवेश खान ने बेहतरीन गेंदबाजी की, राहुल तेवतिया के रन आउट ने मैच में रोमांच भर दिया. आखिरी गेंद पर गुजरात को जीत के लिए 2 रन चाहिए थे, लेकिन नूर अहमद ने चौका लगाकर राजस्थान की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. गुजरात ने लगातार दो हार के बाद शानदार वापसी की है.

Trending news