IPL 2025 Auction Date Venue: भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच से होगी आईपीएल ऑक्शन की टक्कर? शहर और तारीख पर आया बड़ा अपडेट
Advertisement
trendingNow12481228

IPL 2025 Auction Date Venue: भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच से होगी आईपीएल ऑक्शन की टक्कर? शहर और तारीख पर आया बड़ा अपडेट

IPL 2025 Auction Date Venue: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सीजन की तैयारियों को बीसीसीआई ने तेज कर दिया है. अगले महीने IPL 2025 के लिए मेगा-ऑक्शन का आयोजन होना है. बोर्ड ऑक्शन के वेन्यू और डेट को लेकर फ्रेंचाइजी से लगातार बात कर रहा है.

IPL 2025 Auction Date Venue: भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच से होगी आईपीएल ऑक्शन की टक्कर? शहर और तारीख पर आया बड़ा अपडेट

IPL 2025 Auction Date Venue: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सीजन की तैयारियों को बीसीसीआई ने तेज कर दिया है. अगले महीने IPL 2025 के लिए मेगा-ऑक्शन का आयोजन होना है. बोर्ड ऑक्शन के वेन्यू और डेट को लेकर फ्रेंचाइजी से लगातार बात कर रहा है. बीसीसीआई ने मेगा ऑक्शन की मेजबानी के लिए सभी संभावित विकल्पों का पता लगाया है. सऊदी अरब के दो शहरों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. जल्द ही वेन्यू को लेकर अंतिम फैसला होगा.

यह शहर निकला सबसे आगे

बीसीसीआई ने सऊदी अरब के दो शहर रियाद और जेद्दा को शॉर्टलिस्ट किया गया है. पहले ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना के अलावा सिंगापुर, लंदन और दुबई के नाम पर विचार किया जा रहा था. बीसीसीआई ने इन शहरों के बारे में काफी विचार किया, लेकिन अब सऊदी अरब के दो शहर सबसे आगे निकल गए. रियाद और जेद्दा में से किसी एक शहर में ऑक्शन का आयोजन हो सकता है. अभी रियाद सबसे आगे है और आधिकारिक घोषणा जल्द ही हो जाएगी.

ये भी पढ़ें: सहवाग ने पाकिस्तानी कप्तान को बनाया था 'मूर्ख', सिक्स लगाकर बेंगलुरु में उतार दी थी इज्जत

सऊदी अरब में बीसीसीआई के अधिकारी

क्रिकबज के अनुसार, बीसीसीआई पहले ही अधिकारियों को सऊदी अरब भेज चुका है. एक और बैच सोमवार (21 अक्टूबर) वहां पहुंच सकता है. फ्रेंचाइजी चाहती थी कि दो दिवसीय नीलामी भारत में आयोजित की जाए, लेकिन यह एक विकल्प नहीं था. अब वे बीसीसीआई को आईपीएल मेगा ऑक्शन के लिए वेन्यू और डेट को अंतिम रूप देने की प्रतीक्षा कर रहे हैं ताकि वे यात्रा व्यवस्था कर सकें.

ये भी पढ़ें: ​WTC Points Table: भारत की हार के बाद पॉइंट्स टेबल में मचा उथल-पुथल, अब ये हैं फाइनल के समीकरण

आईपीएल ऑक्शन vs पर्थ टेस्ट?

कुछ समय से ऐसा कहा जा रहा है कि ऑक्शन का आयोजन नवंबर में होगा. अब संभावित तारीख सामने आ गई है.  25-26 नवंबर को आईपीएल मेगा ऑक्शन का आयोजन हो सकता है. बीसीसीआई को तारीखों के बारे में कुछ आशंका थी क्योंकि भारत-ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट (22-26 नवंबर) आईपीएल मेगा ऑक्शन के साथ टकरा जाएगा. हालांकि, बोर्ड ने इसका हल निकाल लिया है.

ये भी पढ़ें: जो कोहली की कप्तानी में नहीं हुआ, वह रोहित की कैप्टेंसी में हो गया, हिटमैन ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

बीसीसीआई ने निकाला सॉल्यूशन

दरअसल, भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज और आईपीएल का प्रसारण अधिकार डिज्नी हॉटस्टार के पास है. ऐसे में दो बड़े इवेंट टकरा सकते हैं. पिछले कुछ सालों में आईपीएल ऑक्शन एक बड़ा आयोजन बन गया है और लाखों लोग इस आयोजन को देखते हैं. बीसीसीआई इसे जानता है. इन्हीं कारणों से आईपीएल ऑक्शन का आयोजन दोपहर में होगा. ऐसे में भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच में दिन का खेल दोपहर तक समाप्त हो जाएगा. उसके बाद आईपीएल ऑक्शन का आयोजन होगा.

Trending news