Jasprit Bumrah ICC Awards: भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बहुप्रतीक्षित चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले भारतीय टीम से मिले और उन्हें शुभकामनाएं दीं. सफेद ब्लेजर पहने बुमराह दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मैदान पर आए और मुख्य कोच गौतम गंभीर सहित खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के साथ बातचीत की.
Trending Photos
Jasprit Bumrah ICC Awards: भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बहुप्रतीक्षित चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले भारतीय टीम से मिले और उन्हें शुभकामनाएं दीं. सफेद ब्लेजर पहने बुमराह दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मैदान पर आए और मुख्य कोच गौतम गंभीर सहित खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के साथ बातचीत की. बुमराह दुबई में क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख जय शाह से अपने आईसीसी पुरस्कार लेने के लिए थे. उन्हें आईसीसी ने एक साथ चार अवॉर्ड्स दिए.
शमी और कोहली को लगाया गले
बुमराह ने अपने गेंदबाजी जोड़ीदार मोहम्मद शमी को गर्मजोशी से गले लगाया. एक साल से अधिक समय बाद क्रिकेट पिच पर फिर से मिले दोनों गेंदबाजी दिग्गजों ने कुछ मिनट बातचीत की. बुमराह और विराट कोहली ने भी बड़े मुकाबले से पहले गर्मजोशी से गले मिले.
ये भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ की मैदान पर वापसी! बेटे के साथ की बैटिंग, सेमीफाइनल में पहुंची टीम
चैंपियंस ट्रॉफी नहीं खेल पाए बुमराह
बुमराह 2025 की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे के दौरान पीठ में चोट लगने के कारण भारत की चैंपियंस ट्रॉफी टीम से बाहर हो गए थे. हालांकि शुरू में 15 सदस्यीय प्रारंभिक टीम में नामित किया गया था, बीसीसीआई के चयनकर्ताओं ने एहतियाती उपाय के रूप में अंततः उन्हें बाहर रखने का फैसला किया. युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को टूर्नामेंट के लिए बुमराह के रिप्लेसेमंट के रूप में नामित किया गया था.
— ICC (@ICC) February 23, 2025
बुमराह को मिले ये अवॉर्ड
इस बीच, बुमराह को भी रविवार को दुबई में बोर्ड अध्यक्ष जय शाह से 2024 के लिए आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर का पुरस्कार मिला. बुमराह की पत्नी संजना गणेशन और जय शाह के साथ उनकी तस्वीरें सामने आईं. बुमराह को 2024 का आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर और टी20आई क्रिकेटर ऑफ द ईयर नामित किया गया था. वह साल की टेस्ट और टी20 टीमों का भी हिस्सा थे. इस तरह उन्हें चार अवॉर्ड मिले.
ये भी पढ़ें: India vs Pakistan: महामुकाबले में पाकिस्तान ने बदली प्लेइंग-11, रोहित शर्मा के फैसले ने चौंकाया
पाकिस्तान ने जीता टॉस
दिग्गज सुनील गावस्कर ने कहा कि बुमराह का भारतीय टीम से मिलना बड़े मैच से पहले उनका मनोबल बढ़ाएगा. मैच में मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीता और पाकिस्तान ने ऐसी पिच पर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जो खेल के दौरान धीमी होने की उम्मीद है. पाकिस्तान ने चोटिल फखर जमान की जगह इमाम उल हक को एकादश में शामिल किया. भारत ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया.