चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के पहले मैच में 5 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की जमकर तारीफ हो रही है. टीम के उपकप्तान शुभमन गिल ने उन्हें लीजेंड बताया है.
Trending Photos
Team India: भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को 6 विकेट से हराकर शानदार शुरुआत की. इस जीत के बाद उप-कप्तान शुभमन गिल ने मोहम्मद शमी की तारीफ करते हुए कहा कि चोट के बाद वापसी करना आसान नहीं होता, लेकिन शमी ने शानदार गेंदबाजी की और वह सच में एक लीजेंड हैं. शमी ने 14 महीने बाद चोट से उबरकर वापसी की और आते ही 5 विकेट झटककर इतिहास रच दिया. वह वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए और आईसीसी के 50 ओवरों के टूर्नामेंट में भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए.
उपकप्तान ने जमकर की तारीफ
गिल ने बीसीसीआई टीवी पर एक वीडियो पोस्ट में कहा, 'जब भी शमी आईसीसी टूर्नामेंट में गेंदबाजी करने आते हैं, तो पांच विकेट से कम नहीं लेते. कभी 4, कभी 5, फिर 4, फिर 5... कई बार तो हमें पता भी नहीं चलता कि कब उन्होंने पांच विकेट पूरे कर लिए.' उन्होंने यह भी कहा, 'मेहदी हसन हमारे खिलाफ अच्छा खेलते हैं. जब हम बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज खेल रहे थे, तब भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था. लेकिन जिस लाइन और लेंथ पर शमी ने गेंदबाजी की, उससे नए बल्लेबाज पर लगातार दबाव बना रहा. उन्होंने लगातार सही लाइन पर गेंद डाली और स्विंग कराई, जिससे बल्लेबाज को रन बनाने में मुश्किल हुई. चोट के बाद वापसी करना आसान नहीं होता, लेकिन शमी ने जिस तरह वापसी की है, वह उन्हें एक दिग्गज खिलाड़ी बनाता है.'
गिल बने प्लेयर ऑफ द मैच
229 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए शुभमन गिल ने 129 गेंदों में नाबाद 101 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 2 छक्के शामिल थे. भारत ने 21 गेंद बाकी रहते जीत हासिल की. इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. गिल ने कहा, 'यह आईसीसी टूर्नामेंट में मेरा पहला शतक है. वर्ल्ड कप में मैं दो-तीन बार चूक गया था, एक बार तो 90 पर आउट हो गया था. इसलिए यह शतक मेरे लिए खास है, खासकर इसलिए क्योंकि यह लक्ष्य का पीछा करते हुए आया. मैंने खुद से कहा था कि मुझे टीम के लिए अंत तक खेलना है और वही करने की कोशिश की.'
शमी ने भी की गिल की तारीफ
अपनी गेंदबाजी पर बात करते हुए शमी ने कहा, 'मेरे लिए बस इतना फर्क पड़ा है कि मैं चोट के बाद वापस आया हूं. बाकी सब पहले जैसा ही है. मेरा रिदम पहले भी अच्छा था और अब भी अच्छा है. 14 महीने की मेहनत के बाद मुझे इसका परिणाम मिला, जिससे मैं बहुत खुश हूं और इस प्रक्रिया का आनंद ले रहा हूं.' शमी ने गिल की भी तारीफ करते हुए कहा, 'जिस तरह से उन्होंने शुरुआत से अंत तक अपनी पारी को संभाला, वह बहुत अहम था. इस तरह की पिच पर 100 रन बनाना आसान नहीं होता, लेकिन उन्होंने इसे बखूबी किया.' अब भारत का अगला मुकाबला रविवार (23 फरवरी) को दुबई में पाकिस्तान से होगा. इस पर शमी ने कहा, 'मैं बस यही कहना चाहता हूं कि हमारी टीम का फॉर्म इसी तरह बना रहे और हम सभी अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करते रहें.'