Sanju Samson India vs England T20: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज बुधवार (22 जनवरी) को शुरू होगी. पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला खेला जाएगा. सूर्यकुमार यादव की सेना के सामने जोस बटलर की टीम होगी.
Trending Photos
Sanju Samson India vs England T20: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज बुधवार (22 जनवरी) को शुरू होगी. पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला खेला जाएगा. सूर्यकुमार यादव की सेना के सामने जोस बटलर की टीम होगी. सीरीज के पहले मुकाबले से ठीक पहले कुछ ऐसा देखने को मिला है जिसने सबका दिल जीत लिया है. विस्फोटक बल्लेबाज संजू सैमसन और सहायक कोच अभिषेक नायर को मिलकर गाना गाते हुए देखा गया.
आमिर खान की फिल्म का सॉन्ग
सैमसन और अभिषेक नायर को कैमरे में मशहूर गाना 'पहला नशा, पहला खुमार' गाते हुए कैद किया गया. यह दिग्गज अभिनेता आमिर खान की फिल्म 'जो जीता वही सिकंदर' का गाना है. वीडियो में संजू को स्मार्टफोन पकड़े हुए और गीत के बोल पढ़ते हुए देखा जा सकता है, जबकि अभिषेक नायर को माइक पकड़े हुए और बमुश्किल गीत के बोल देखते हुए देखा जा सकता है, जैसे कि उन्हें ये रटे-रटाये हों. अभिषेक नायर को ये सांग पूरा याद है.
वायरल हो गया सैमसन का वीडियो
सैमसन और अभिषेक नायर का वीडियो सोशल मीडिया पर तुरंत ही वायरल हो गया. भारतीय टीम के फैंस और अन्य यूजर्स भी इसे काफी पसंद कर रहे हैं. सैमसन और अभिषेक का साथ टीम इंडिया के अन्य सदस्य भी देते हुए सुनाई दे रहे हैं. हालांकि, कैमरे में इनदोनों के अलावा और कोई नजर नहीं आ रहा है.
Sanju Samson & Abhishek Nayar singing a song together during the Team Bonding ahead of the T20I series
- A beautiful video. [Sanju Samson IG] pic.twitter.com/BBBeGrUEDQ
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 20, 2025
ये भी पढ़ें: बांग्लादेशी दर्शकों की नीच हरकत...लाइव मैच में हिंदू क्रिकेटर का किया अपमान, Video वायरल होने पर मचा बवाल
चैंपियंस ट्रॉफी में सैमसन नहीं
बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की, लेकिन संजू सैमसन का नहीं उसमें नहीं था. चयनकर्ताओं ने दो विकेटकीपरों केएल राहुल और ऋषभ पंत के साथ जाने का फैसला किया. उल्लेखनीय है कि यही 15 सदस्यीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी खेलेगी. सैमसन सिर्फ इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम का हिस्सा हैं. उन्होंने अपने पिछले 5 टी20 मुकाबलों में 3 शतक लगाए हैं.
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ सूर्यकुमार के लिए तुरुप का इक्का साबित होगा यह खूंखार गेंदबाज, गिल्लियां उड़ाने का है बादशाह
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, नीतीश रेड्डी, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, ध्रुव जुरेल, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती और वॉशिंगटन सुंदर.