IND vs ENG: रोहित शर्मा सुपरफास्ट... खतरे में सचिन तेंदुलकर का 'महारिकॉर्ड', चैंपियंस ट्रॉफी से पहले होगा ध्वस्त
Advertisement
trendingNow12640238

IND vs ENG: रोहित शर्मा सुपरफास्ट... खतरे में सचिन तेंदुलकर का 'महारिकॉर्ड', चैंपियंस ट्रॉफी से पहले होगा ध्वस्त

Rohit Sharma Record: रोहित शर्मा और विराट कोहली को वनडे में महारत हासिल है. यह हम नहीं उनके आंकड़े कह रहे हैं. कप्तान रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में रिकॉर्डतोड़ सेंचुरी ठोकी. लेकिन पिक्चर अभी बाकी है, हिटमैन 'क्रिकेट के भगवान' सचिन के उस महारिकॉर्ड की दहलीज पर हैं जो कोहली पहले ही तोड़ चुके हैं.

 

Rohit Sharma

Rohit Sharma Record: रोहित शर्मा और विराट कोहली को वनडे में महारत हासिल है. यह हम नहीं उनके आंकड़े कह रहे हैं. कप्तान रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में रिकॉर्डतोड़ सेंचुरी ठोकी. यह हिटमैन की वनडे में 32वीं सेंचुरी थी. रोहित ने महज 90 गेंद में 119 रन की पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 7 छक्के देखने को मिले. लेकिन पिक्चर अभी बाकी है, हिटमैन 'क्रिकेट के भगवान' सचिन के उस महारिकॉर्ड की दहलीज पर हैं जो कोहली पहले ही तोड़ चुके हैं.

नंबर-1 पर हैं विराट कोहली

हम बात कर रहे हैं सबसे तेज वनडे फॉर्मेट में 11 हजार रन पूरे करने के रिकॉर्ड की. इस रिकॉर्ड की लिस्ट में टॉप पर विराट कोहली का नाम दर्ज है जिन्होंने महज 230 वनडे में इस आंकड़े को छूकर सचिन तेंदुलकर को दूसरे नंबर पर खिसका दिया था. लेकिन अब सचिन और नीचे होने वाले हैं क्योंकि हिटमैन उनके रिकॉर्ड की दहलीज पर खड़े हैं. तीसरे नंबर पर पोंटिंग हैं जो रोहित के आते ही चौथे नंबर पर पहुंच जाएंगे. 

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टूटेगा ये रिकॉर्ड?

चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है. लेकिन टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी मैच 12 फरवरी को खेलेगी. अगर रोहित शर्मा इस मैच में 13 रन का आंकड़ा छूने में कामयाब होते हैं तो सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग को पछाड़ देंगे. सचिन तेंदुलकर ने इस आंकड़े को छूने के लिए 284 मैच और 276 पारियां खर्च की थी जबकि पोंटिंग 11 हजार रन के आंकड़े तक 295 मैच और 286 पारियों में पहुंचे. रोहित शर्मा की फॉर्म से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह 268वें वनडे में इस आंकड़े को छू लेंगे. 

चौथे भारतीय होंगे रोहित शर्मा

भारत-इंग्लैंड के बीच चौथा वनडे मुकाबला 12 फरवरी को खेला जाएगा. यदि रोहित शर्मा इस मुकाबले में 11 हजार रन का आंकड़ा छूते हैं तो ये कारनामा करने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज होंगे. इससे पहले विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली इस उपलब्धि को हासिल कर चुके हैं. 

ये भी पढ़ें... चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मेजबान है पाकिस्तान, फिर क्यों टारगेट पर BCCI? सोशल मीडिया पर कटा गदर

सबसे तेज 11 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज

विराट कोहली (230 ODI)
सचिन तेंदुलकर (284 ODI)
रिकी पोंटिंग (295 ODI)
सौरव गांगुली (298 ODI)

Trending news