IND vs ENG: W, W, W, W, W... राजकोट में विकेटों का 'चक्रवात', घातक स्पिनर के सामने भीगी बिल्ली बने फिरंगी
Advertisement
trendingNow12621235

IND vs ENG: W, W, W, W, W... राजकोट में विकेटों का 'चक्रवात', घातक स्पिनर के सामने भीगी बिल्ली बने फिरंगी

IND vs ENG 3rd T20I: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टी20 मैच भी एकतरफा नजर आया. कप्तान सूर्यकुमार यादव लगातार तीसरी बार टॉस जीते और गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारतीय गेंदबाज आते ही इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर हावी हो गए. राजकोट में वरुण चक्रवर्ती ने पंजा खोला और इंग्लिश टीम ताश ताश के पत्तों की तरह बिखर गई.

 

Team India

IND vs ENG 3rd T20I: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टी20 मैच भी एकतरफा नजर आया. कप्तान सूर्यकुमार यादव लगातार तीसरी बार टॉस जीते और गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारतीय गेंदबाज आते ही इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर हावी हो गए. राजकोट में वरुण चक्रवर्ती ने पंजा खोला और इंग्लिश टीम ताश ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. चक्रवर्ती के लिए यह अपने टी20 करियर का दूसरा पंजा था. 

अफ्रीका को दे चुके जख्म

वरुण चक्रवर्ती समय के साथ टीम इंडिया के लिए रीढ़ साबित होते जा रहे हैं. यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने टीम इंडिया के लिए खेलते हुए पंजा खोला है. इससे पहले साउथ अफ्रीका दौरे पर भी चक्रवर्ती कमाल कर चुके हैं. अभी तक 16 टी20 मैच में चक्रवर्ती के नाम 29 विकेट दर्ज हैं. 

स्पिनर्स के जाल में फंसी इंग्लैंड

राजकोट में इंग्लैंड की टीम स्पिनर्स के जाल में फंसी नजर आई. वरुण चक्रवर्ती के 5 विकेट मिलाकर स्पिनर्स के खाते कुल 7 विकेट आए. रवि बिश्नोई और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट झटका. हार्दिक पांड्या ने 2 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. शानदार गेंदबाजी के दम पर इंग्लिश टीम ने भारत के सामने 172 रन का लक्ष्य रखा. 

ये भी पढ़ें... IND vs ENG: कप्तान सूर्या-बॉलर चक्रवर्ती की ना, फिर भी अड़े रहे संजू सैमसन; एक DRS अपील कैसे बटलर के लिए बनी काल

शमी का नहीं खुला खाता

राजकोट में 436 दिन बाद स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी हुई. सभी की नजरें शमी पर थीं, लेकिन उन्हें इस मैच में एक भी विकेट हासिल नहीं हुआ. शमी ने 3 ओवर में 25 रन खर्च किए. सबसे ज्याद महंगे रवि बिश्नोई साबित हुए, जिन्होंने 4 ओवर के स्पेल में 46 रन खर्च किए.

Trending news