IPL 2023 Live: IPL 2023 से बाहर होने वाली दिल्ली कैपिटल्स बनी पहली टीम, पंजाब किंग्स ने 31 रनों से रौंदा
Advertisement
trendingNow11693585

IPL 2023 Live: IPL 2023 से बाहर होने वाली दिल्ली कैपिटल्स बनी पहली टीम, पंजाब किंग्स ने 31 रनों से रौंदा

IPL 2023 Live Update: दिल्ली कैपिटल्स की आईपीएल खिताब जीतने का सपना एक बार फिर अधूरा रह गया. डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली इस टीम को शनिवार रात पंजाब किंग्स ने 31 रनों से हराया. मौजूदा सीजन में दिल्ली को 12 मैचों में 8वीं हार झेलनी पड़ी.

IPL 2023 Live: IPL 2023 से बाहर होने वाली दिल्ली कैपिटल्स बनी पहली टीम, पंजाब किंग्स ने 31 रनों से रौंदा
LIVE Blog

IPL 2023 Live Update: शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम पंजाब किंग्स ने शनिवार रात खेले गए आईपीएल-2023 के 59वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स पर 31 रनों से जीत दर्ज की. पंजाब ने युवा प्रभसिमरन सिंह के शतक की मदद से 7 विकेट पर 167 रन बनाए. इसके बाद दिल्ली टीम 8 विकेट पर 136 रन बना सकी. इस हार के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें भी खत्म हो गईं.

13 May 2023
22:35 PM

दिल्ली की हार से उम्मीदें ध्वस्त

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें पूरी तरह ध्वस्त हो गईं. उसे पंजाब किंग्स ने 31 रनों से मात दी.

21:27 PM

इस भारतीय खिलाड़ी को अचानक दी गई ये बड़ी सजा, इस मामले में पाया गया दोषी!

आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए खेल रहे एक भारतीय खिलाड़ी पर BCCI ने बड़ा एक्शन लेते हुए सजा कर ऐलान कर दिया है. इस खिलाड़ी ने बीच मैच में कुछ ऐसा कर दिया था, जिसके लिए उन्हें दोषी पाया गया.

20:35 PM

IPL मैच में हार से तिलमिलाए कप्तान, सरेआम इन खिलाड़ियों का ले लिया नाम!

सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल-2023 के मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ करारी हार झेलनी पड़ी.

20:27 PM

अर्जुन तेंदुलकर के बाद अब इस भारतीय के नाम हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड, जमकर खाए छक्के

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में शनिवार(13 अप्रैल) को हुए मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को अपने घर में खेलते हुए लखनऊ सुपर जाएंट्स के हाथों 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में हैदराबाद की हार में सबसे बड़ा विलेन साबित हुआ एक गेंदबाज, जिसने मौजूदा आईपीएल में सीजन में अपने नाम एक बेहद ही शर्मनाक रिकॉर्ड भी कर लिया.

19:53 PM

ये भोलापन... दिग्गज खिलाड़ी ने आईपीएल के बीच दिया ऐसा बयान, मच गया बवाल!

दिग्गज खिलाड़ी ने लीग-कल्चर को लेकर बड़ा बयान दिया है.

19:27 PM

हार के बाद SRH के खिलाड़ी ने अंपायरिंग को बता दिया खराब, खड़ा हुआ विवाद

सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल-2023 के मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स ने 27 रनों से हरा दिया.

18:26 PM

IPL 2023: इस खूंखार बल्लेबाज ने तोड़ा 14 साल पुराना रिकॉर्ड, गेल-युवराज को भी चुटकियों में छोड़ा पीछे 

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में शनिवार(13 अप्रैल) को हुए मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को अपने घर में खेलते हुए लखनऊ सुपर जाएंट्स के हाथों 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए खतरनाक बल्लेबाजी करने वाले एक खिलाड़ी ने आईपीएल में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उन्होंने युवराज सिंह और क्रिस गेल जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को भी पीछे छोड़ दिया.

17:29 PM

आईपीएल मैच में खिलाड़ियों के साथ की गई गंदी हरकत, सरेआम हुई बदसलूकी!

आईपीएल 2023 के 58वें मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने-सामने रहीं. इस मैच में खिलाड़ियों के साथ बेहद ही शर्मनाक हरकत की गई, जिसकी वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

16:16 PM

भारत को मिल गया अगला यूसुफ पठान, आईपीएल में बनाया सुपर-रिकॉर्ड!

आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के एक धुरंधर ने शनिवार को बड़ा रिकॉर्ड बना दिया.

15:31 PM

क्रुणाल पांड्या ने निकाली इस खिलाड़ी से दुश्मनी! टीम से किया बाहर

लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान क्रुणाल पांड्या ने IPL-2023 के खिलाफ मैच के लिए एक खिलाड़ी को प्लेइंग-11 से बाहर कर दिया.

15:27 PM

BCCI ने लिया बड़ा फैसला, एशिया कप से पहले टीम इंडिया को मिलेगा नया कोच

आईपीएल एक ऐसी लीग है जिसने तमाम ऐसे घातक क्रिकेटर्स टीम इंडिया को दिए हैं, जो आने वाले समय में भी वर्ल्ड क्रिकेट पर राज करते नजर आएंगे. इस बीच ही टीम इंडिया आने वाले समय में एक ऐसी जोड़ी मिलने वाली है, जो सचिन तेंदुलकर-सौरव गांगुली की तरह से घातक बल्लेबाजी करने में माहिर है.

15:27 PM

कौन है वो शख्स... सूर्या के मैन ऑफ द मैच बनने के बाद दिग्गज के बयान से कटा बवाल!

वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल-2023 के मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को 27 रनों से हरा दिया. इस मैच में सूर्यकुमार यादव (49 गेंदों पर नाबाद 103 रन) ने पारी की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया जिसे लेकर बहस छिड़ गई.

15:26 PM

SRH ने जीता टॉस

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान ऐडन मार्कराम ने लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ IPL-2023 के मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.

14:39 PM

गुजरात टाइटंस हारी, लेकिन राशिद ने आईपीएल में बनाया महारिकॉर्ड; बने नंबर-1

मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में पहले गेंदबाजी करते हुए राशिद खान ने 4 ओवर में 30 रन देकर 4 विकेट झटके. इसके बाद बल्लेबाजी के दौरान जब टीम के धड़ाधड़ विकेट गिर रहे थे, तब राशिद ने आकर एक ऐसी पारी खेली जिससे सभी रिकॉर्ड टूट गए और उनके नाम आईपीएल का बड़ा रिकॉर्ड हो गया.

13:10 PM

टीम इंडिया के कप्तान को लगी गंभीर चोट! IPL 2023 के बीच सामने आई ये बुरी खबर

गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने इस सीजन कई मुकाबलों में नई गेंद से गेंदबाजी की है. लेकिन मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने एक भी ओवर गेंदबाजी नहीं की. ऐसे में गुजरात के असिस्टेंट कोच आशीष कपूर ने खुलासा किया है कि हार्दिक पांड्या ने मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ मैच में गेंदबाजी इसलिए नहीं कि क्योंकि मैच शुरू होने से ठीक पहले उनकी पीठ में खिंचाव आ गया था. हालांकि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की ये चोट कितनी गंभीर है ये अभी साफ नहीं हो सका है.

 

10:48 AM

Orange Cap की रेस में हुआ बड़ा बदलाव, इस विस्फोटक बल्लेबाज ने की टॉप-3 में एंट्री

रॉयल चैंलेजर बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के कप्तान फाफ डुप्लेसी (Faf Du Plessis) 576 रन बनाकर इस लिस्ट में सबसे आगे चल रहे हैं. वहीं, गुजरात टाइटंस के खिलाफ शतकीय पारी खेलने वाले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की भी इल लिस्ट में एंट्री हो गई है. 12 मैचों में 479 रनों के साथ सूर्यकुमार यादव इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. भारतीय युवा खिलाड़ी शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल भी इस बार ऑरेंज कैप की रेस में बन हुए हैं.

10:48 AM

वर्ल्ड कप 2023 में नहीं होगा भारत-पाकिस्तान के बीच मैच! PCB अध्यक्ष ने इस बयान से मचाई सनसनी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी ने साफ कर दिया है कि अगर भारतीय टीम एशिया कप और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करती है तो पाकिस्तान भी भारत में वर्ल्ड कप नहीं खेलेगा. वहीं, एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने हाल ही में हाइब्रिड मॉडल को खारिज कर दिया है. सेठी का मानना है कि भारत और पाकिस्तान जब तक एक दूसरे के देश में खेलना शुरू नहीं करते , यही एक विकल्प नजर आ रहा है.

10:47 AM

सूर्यकुमार यादव ने रचा इतिहास, सचिन-जयसूर्या के इस खास क्लब में बनाई अपनी जगह

मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस (MI vs GT) के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने एक शतकीय पारी खेली. इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने  49 गेंदों का सामना करते हुए 103 रन बनाए जिसमें 11 चौके और 6 छक्के शामिल हैं. इसी के साथ उन्होंने एक खास क्लब में अपनी जगह बना ही है. वह मुंबई इंडियंस के लिए शतक जड़ने वाले 5वें खिलाड़ी बने हैं. उनसे पहले केवल 4 धाकड़ खिलाड़ियों ने ही आईपीएल में ये कारनामा किया था.

10:46 AM

वर्ल्ड कप 2023 से पहले बड़ा ऐलान, इस दिग्गज खिलाड़ी को बनाया गया टीम का हेड कोच

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में वनडे वर्ल्ड कप 2023 के क्वालीफायर मैच खेलने के लिए टीम का ऐलान किया था. वहीं, अब वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने टीम के नए हेड कोच का भी ऐलान कर दिया है. वेस्टइंडीज ने अपने पूर्व कप्तान डैरेन सैमी (Daren Sammy) को वनडे और टी20 का हेड कोच नियुक्त किया है. डैरेन सैमी के अलावा आंद्रे कोली को वेस्टइंडीज टेस्ट और ए टीम का कोच बनाया गया है.

10:45 AM

गुजरात टाइटंस की हार के बाद आगबबूला हुए कप्तान पांड्या, इसे बताया खराब खेल का जिम्मेदार!

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) का 57वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस (MI vs GT) के बीच खेला गया. इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गुजरात के खिलाफ 27 रनों से जीत दर्ज की. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 218 रन बनाने के बाद गुजरात की पारी को आठ विकेट पर 191 रन पर रोक दिया. गुजरात टाइटंस की हार के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपनी टीम के खराब खेल पर बड़ा बयान दिया.

Trending news