गर्मियों में AC चलाने के बाद भी कम आएगा बिजली का बिल, करने होंगे ये 5 काम
Advertisement
trendingNow12645108

गर्मियों में AC चलाने के बाद भी कम आएगा बिजली का बिल, करने होंगे ये 5 काम

How to Reduce Electricity Bill: एसी न चलाने पर गर्मी सताती है और एसी चलाने पर बिजली का बिल परेशानी बन जाता है. लेकिन, एसी चलाने के बाद भी आप अपने इलेक्ट्रिसिटी बिल को कम कर सकते हैं. अगर आप चाहते हैं कि इस बार आपका बिजली का बिल कम आए तो इन 5 टिप्स को फॉलो कर सकते हैं. 

गर्मियों में AC चलाने के बाद भी कम आएगा बिजली का बिल, करने होंगे ये 5 काम

Air Conditioner: गर्मी के मौसम में AC यानी एयर कंडीशनर का इस्तेमाल लगभग हर घर में होता है. लेकिन एसी चलाने पर बिजली का बिल काफी बढ़ जाता है, जो कि लोगों की सबसे बड़ी परेशानी होती है. एसी न चलाने पर गर्मी सताती है और एसी चलाने पर बिजली का बिल परेशानी बन जाता है. लेकिन, एसी चलाने के बाद भी आप अपने इलेक्ट्रिसिटी बिल को कम कर सकते हैं. अगर आप चाहते हैं कि इस बार आपका बिजली का बिल कम आए तो इन 5 टिप्स को फॉलो कर सकते हैं. 

1. एसी को सही तापमान पर सेट करें
24-26 डिग्री सेल्सियस - एसी को बहुत कम तापमान पर सेट करने की जरूरत नहीं है. 24-26 डिग्री सेल्सियस का तापमान आरामदायक होता है और बिजली की खपत भी कम होती है. एसी के साथ फैन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. फैन का इस्तेमाल करने से कमरे में ठंडी हवा जल्दी फैल जाती है और एसी को कम चलाना पड़ता है. 

2. एसी को नियमित रूप से साफ करें
फिल्टर: एसी के फिल्टर को नियमित रूप से साफ करें. गंदे फिल्टर से एसी की क्षमता कम हो सकती है और उसे ज्यादा बिजली खर्च करनी पड़ती है. एसी के कॉइल को भी साफ करें. गंदे कॉइल से एसी की ठंडक कम सकती है और बिजली की खपत बढ़ सकती है. 

3. एसी को सही जगह पर लगाएं
धूप से दूर: एसी को सीधी धूप से दूर लगाएं. धूप से एसी को ठंडा रखने के लिए ज्यादा बिजली खर्च करनी पड़ सकती है. इसके साथ ही एसी को ऐसी जगह लगाएं जहां हवा का आवागमन अच्छे से हो. 

यह भी पढ़ें - Valentine Day पर गिफ्ट करें ये बेस्ट गैजेट, जिंदगी भर नहीं भूल पाएगी गर्लफ्रेंड

4. बिजली बचाने वाले उपकरणों का इस्तेमाल करें
घर में एलईडी बल्ब का इस्तेमाल करें. एलईडी बल्ब कम बिजली खपत करते हैं और ज्यादा समय तक चलते हैं. इसके साथ ही 5 स्टार रेटिंग वाले होम अप्लायंस खरीदें. एसी, फ्रिज आदि जैसे होम अप्लायंस 5 स्टार रेटिंग वाले खरीदें. ये उपकरण कम बिजली खपत करते हैं. 

यह भी पढ़ें - BharatPe ने लॉन्च किया 'महाकुंभ शील्ड', जानें ये क्या है और कैसे करेगा यूजर की मदद

5. जब घर पर कोई न हो तो एसी बंद कर दें
बिजली बचाने के लिए आप अन्य उपायों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. जैसे जब घर पर कोई न हो तो एसी बंद कर दें. इससे बिजली की काफी बचत होगी. साथ ही एसी को ज्यादा देर तक न चलाएं. कमरा ठंडा होने के बाद एसी को बंद कर दें. इससे भी बिजली बचाने में मदद मिलेगी. 

Trending news