पुराना कूलर बन जाएगा AC! बस डाल दें किचन की ये 2 चीजें, दुम दबाकर भागेगी गर्मी
Advertisement
trendingNow12629212

पुराना कूलर बन जाएगा AC! बस डाल दें किचन की ये 2 चीजें, दुम दबाकर भागेगी गर्मी

cooler ki hawa thandi kaise karen: अगर आप अपने पुराने कूलर को न बदलना चाह रहे हैं और उससे ही ठंडी हवा पाना चाहते हैं तो हम आपको ऐसी ट्रिक बताएंगे, जिससे आपका पुराना कूलर भी एसी जैसा काम करेगा.

पुराना कूलर बन जाएगा AC! बस डाल दें किचन की ये 2 चीजें, दुम दबाकर भागेगी गर्मी

Cooler Tips: ठंड के बाद अब बढ़ती गर्मी ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. ऐसे में एयर कंडीशनर का इस्तेमाल बढ़ जाता है, लेकिन हर किसी के पास एसी लगाने का ऑप्शन नहीं होता. अगर आपके पास सिर्फ कूलर है, तो भी आप सही तरीकों से उसका उपयोग करके उमस और गर्मी से राहत पा सकते हैं. कुछ आसान टिप्स अपनाकर आप अपने कूलर को भी एसी जैसा ठंडा बना सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे...

कूलर को बनाएं सुपर कूल

अक्सर लोगों को लगता है कि सिर्फ एसी ही उमस को खत्म कर सकता है, लेकिन सही तरीके अपनाने से कूलर भी कमाल कर सकता है. खासतौर पर जब आप इसे सही जगह रखते हैं और उसमें कुछ खास चीजें मिलाते हैं, तो यह गर्मी भगाने में बेहद प्रभावी साबित हो सकता है.

किचन की ये दो चीजें कूलर में डालें

अगर आप चाहते हैं कि आपका कूलर ज्यादा ठंडी हवा दे, तो इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है. बस अपनी किचन में मौजूद दो सामान्य चीजों का उपयोग करें-

1. बर्फ के टुकड़े (Ice Cubes)

कूलर की ठंडक बढ़ाने का सबसे आसान तरीका बर्फ डालना है. आप फ्रिज से कुछ आइस क्यूब निकालकर सीधे कूलर के पानी में डाल सकते हैं. इससे ठंडी हवा मिलेगी और कमरा जल्दी ठंडा होगा. यह उपाय खासतौर पर तब कारगर होता है जब तापमान ज्यादा बढ़ जाता है और हवा गर्म महसूस होती है.

2. नमक (Salt)

शायद आप नहीं जानते होंगे, लेकिन बर्फ में नमक मिलाने से उसकी ठंडक लंबे समय तक बनी रहती है. विशेषज्ञों के अनुसार, नमक बर्फ के पिघलने की गति को धीमा कर देता है, जिससे कूलर की ठंडक ज्यादा देर तक बनी रहती है. इस आसान ट्रिक से आप अपने कूलर की कूलिंग कैपेसिटी को बढ़ा सकते हैं.

वेंटिलेशन का रखें ध्यान

कूलर का सही प्रभाव पाने के लिए कमरे में वेंटिलेशन का सही इंतजाम होना जरूरी है. अगर कमरे में गर्म हवा फंसी रहेगी, तो कूलर की ठंडी हवा भी ज्यादा असर नहीं करेगी. इसलिए जब भी कूलर चलाएं, तब कमरे में हवा के प्रवाह (Airflow) पर ध्यान दें. जैसे- एग्जॉस्ट फैन चलाएं और दरवाजे और खिड़कियां हल्की खुली रखें.

TAGS

Trending news