Google लाया नया AI फीचर! साइक्लोन का मिलेगा सटीक अलर्ट, वेदर अपडेट में गलती की गुंजाइश होगी खत्म
Advertisement
trendingNow12628885

Google लाया नया AI फीचर! साइक्लोन का मिलेगा सटीक अलर्ट, वेदर अपडेट में गलती की गुंजाइश होगी खत्म

Google नया AI फीचर लेकर आया है. जिसकी मदद से साइक्लोन का सटीक अलर्ट मिल सकेगा. साथ ही वेदर अपडेट में गलती की गुंजाइश भी खत्म हो जाएगी. जानिए कौन से हैं गूगल के दो नए AI मॉडल?

symbolic picture

Google New AI Models: AI की मदद से अब आपको मौसम की पुख्ता जानकारी मिल सकेगी. गूगल रिसर्च के साथ मिलकर गूगल डीपमाइंड ने 'वेदरनेक्स्ट' लॉन्च किया है. वेदरनेक्स्ट,  फोरकास्टिंग मेथड की तुलना में ज्यादा सटीक जानकारी दे सकता है.

गूगल की माने तो सबसे एडवांस्ड मौसम फोरकास्ट AI टेक्नोलॉजी वेदरनेक्स्ट है. एक रिपोर्ट की माने तो गूगल डीपमाइंड का कहना है कि पारंपरिक फिजिक्स-बेस्ड वेदर मॉडल की तुलना में वेदरनेक्स्ट मॉडल ज्यादा तेज और एफिशियंट है. साथ ही ये मॉडल एक्सट्रीम वेदर कंडीशन के बारे में जानकारी दे सकता है. साथ ही ये  सस्टेनेबल एनर्जी और सप्लाई चैन की विश्वसनीयता को बढ़ाने में कारगर साबित हो सकता है.

-मौसम के सटीक पूर्वानुमान के लिए गूगल के 2 AI मॉडल

वेदरनेक्स्ट ग्राफ (WeatherNext Graph)

-वेदरनेक्स्ट जेन (WeatherNext Gen) 

वेदरनेक्स्ट ग्राफ (WeatherNext Graph) AI मॉडल की बात करें तो ये एक अत्याधिक एफिशियंस मॉडल है जो सिंगल डिटरमिनिस्टिक फोरकास्ट (सिंगल प्रिडिक्शन ) 6 घंटे के रिजॉल्यूशन और 10-दिन के लीड टाइम के साथ देता है. गूगल का कहना है कि आज प्रयोग में आने वाले बेस्ट डिटरमिनिस्टिक सिस्टम की तुलना में वेदरनेक्स्ट ग्राफ अधिक सटीक और एफिशियंट है. 

वेदरनेक्स्ट जेन (WeatherNext Gen) की बात करें तो 50 संभावित मौसम सिनेरियो को जनरेट ये मॉडल 12 घंटे के रिजॉल्यूशन और 15 दिन के लीड टाइम के साथ करता है. साइक्लोन जैसी एक्सट्रीम वेदर कंडीशन के फोरकास्ट के लिए ये मॉडल उपयोगी माना जा रहा है. 

गूगल डीपमाइंड ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि तेज और विश्वसनीय भविष्यवाणियां करने में मदद AI मॉडल कर सकते हैं. जो पारंपरिक तरीकों से की गई भविष्यवाणियों की तुलना में कई बेहतर है.  

ये भी पढ़िए- 

गूगल Chrome पर कुछ भी कीजिए सर्च नहीं रहेगी हिस्ट्री! जानिए कैसे

मोबाइल साइलेंट पर रह गया तो घड़ी बनेगी 'हारे का सहारा'! ये हैं कॉलिंग स्मार्टवॉच के बेस्ट ऑप्शन
 

Trending news