Trending Photos
Smart tips to reduce your summer electricity bill: गर्मियों का मौसम आ चुका है और तापमान बढ़ने के साथ ही पंखे, कूलर और एसी चलने लगे हैं. हालांकि, इनसे राहत तो मिलती है, लेकिन बिजली का बिल भी बढ़ जाता है. अगर आप चाहते हैं कि गर्मी से भी बचें और बिजली का बिल भी ज्यादा न आए, तो कुछ आसान टिप्स अपनाकर आप इसे कम कर सकते हैं. आइए जानते हैं बिजली बचाने के कुछ बेहतरीन तरीके....
AC का सही इस्तेमाल करें
गर्मी में AC ज्यादा देर तक चलाने से बिजली का बिल बहुत बढ़ जाता है. लेकिन कुछ सावधानियां बरतकर इसे कम किया जा सकता है. AC का तापमान 24 से 26 डिग्री के बीच सेट करें। इससे बिजली की बचत होगी और ठंडक भी बनी रहेगी. AC चलाते समय पंखा भी चालू रखें, ताकि ठंडी हवा पूरे कमरे में सही तरीके से फैले और AC ज्यादा मेहनत न करे. हर 10 से 15 दिन में एयर फिल्टर साफ करें. धूल जमने से AC की कूलिंग कम हो जाती है और उसे ज्यादा देर तक चलाना पड़ता है, जिससे बिजली की खपत बढ़ती है.
पंखों में इलेक्ट्रॉनिक रेगुलेटर का इस्तेमाल करें
गर्मी के दिनों में पंखे सबसे ज्यादा चलते हैं, इसलिए समय-समय पर उनकी सर्विसिंग कराते रहना जरूरी है. पंखे में इलेक्ट्रॉनिक रेगुलेटर का ही इस्तेमाल करें, क्योंकि यह बिजली की खपत को कम करता है. अगर पंखे के कंडेंसर या बॉल बेयरिंग खराब हो जाएं, तो उन्हें तुरंत बदलवा लें. इससे पंखे की स्पीड बेहतर होगी और बिजली भी कम लगेगी.
कूलर की सही देखभाल करें
भारत में ज्यादातर घरों में कूलर का इस्तेमाल ज्यादा होता है, इसलिए उसकी देखभाल करना जरूरी है. पंखे और पंप की ऑयलिंग-ग्रीसिंग नियमित रूप से करवाएं ताकि वे आसानी से काम कर सकें और ज्यादा बिजली न खपत करें. कूलर के पंखे के कंडेंसर और रेगुलेटर की जांच कराएं, ताकि वह सही तरीके से काम करे और बिजली की खपत कम हो. इलेक्ट्रॉनिक रेगुलेटर से कूलर भी कम बिजली खर्च करता है, इसलिए इसका इस्तेमाल करें.