कब लॉन्च होगा Nothing Phone (3)? कंपनी ने कर दिया कंफर्म, आप भी जानिए
Advertisement
trendingNow12600795

कब लॉन्च होगा Nothing Phone (3)? कंपनी ने कर दिया कंफर्म, आप भी जानिए

सीईओ कार्ल पीई ने आखिरकार पुष्टि की है कि कंपनी 2025 में अपना प्रमुख फोन, Nothing Phone (3), लॉन्च करेगी. एक टिप्सटर, इवान ब्लास के अनुसार, पीई ने इस खबर की पुष्टि एक ईमेल के माध्यम से की है. 

कब लॉन्च होगा Nothing Phone (3)? कंपनी ने कर दिया कंफर्म, आप भी जानिए

साल 2023 में Nothing Phone (2) लॉन्च करने के बाद, सीईओ कार्ल पीई ने आखिरकार पुष्टि की है कि कंपनी 2025 में अपना प्रमुख फोन, Nothing Phone (3), लॉन्च करेगी. एक टिप्सटर, इवान ब्लास के अनुसार, पीई ने इस खबर की पुष्टि एक ईमेल के माध्यम से की है. उन्होंने कहा कि यह साल कंपनी के लिए अब तक का सबसे बड़ा साल होगा. उन्होंने यह भी बताया कि Nothing Phone (3) के लॉन्च के साथ ही कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर आधारित अपने प्लेटफॉर्म की शुरुआत करेगी.

इवान ब्लास (@evleaks) ने एक्स पर एक ईमेल शेयर किया, जिसमें कार्ल पीई ने बताया कि Nothing Phone (3) के साथ, कंपनी का लक्ष्य है कि लोग अपने फोन को और आसानी से इस्तेमाल कर सकें. उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि इस फोन का इस्तेमाल करने से लोगों का जीवन और भी आसान हो जाए. 

fallback

ईमेल में यह भी बताया गया है कि Nothing Phone (3) 2025 की पहली तिमाही में लॉन्च किया जाएगा. इसका मतलब है कि मार्च के अंत तक इसे लॉन्च किया जा सकता है. इससे पहले, कंपनी सुर्खियों में थी क्योंकि उन्होंने इस फोन के लॉन्च में देरी की थी.

fallback

Nothing Phone 3 को 2025 में लॉन्च किया जाएगा, जो अन्य प्रमुख फोन कंपनियों से अलग है, जो हर साल अपने फोन को अपडेट करते हैं. Nothing Phone 1 भारत में 2022 में लॉन्च हुआ था, और उसके बाद जुलाई 2023 में Nothing Phone 2 आया था. लेकिन अगले फोन के आने में दो साल का समय लग रहा है, जिससे पता चलता है कि कंपनी इस फोन में बहुत सारे नए और बेहतर फीचर्स लाएगी. कार्ल पीई ने बताया है कि Nothing Phone 3 में AI से जुड़े बहुत सारे फीचर्स होंगे.

Trending news