387 रुपये की EMI पर मिल रहा Redmi का ये दमदार स्मार्टफोन, कीमत कम और फीचर्स धांसू!
Advertisement
trendingNow12615707

387 रुपये की EMI पर मिल रहा Redmi का ये दमदार स्मार्टफोन, कीमत कम और फीचर्स धांसू!

Redmi Smartphone Offers: 387 रुपये की EMI Redmi का बजट स्मार्टफोन मिल रहा है. जिसकी कीमत भी कम है. साथ ही स्मार्टफोन में शानदार फीचर्स हैं. साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर फोन में लगा है.

Redmi 14C 5G smartphone

Redmi 14C 5G Smartphone Features: Redmi 14C 5G भारतीय बाजार में धूम मचा रहा है. इस महीने के शुरूआत में ही ये बजट स्मार्टफोन लॉन्च हुआ था. स्मार्टफोन की खास बात ये है कि ये 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ आता है. साथ ही इसमें लंबे समय तक चलने वाली बैटरी मिलती है.

इस स्मार्टफोन पर आकर्षक ऑफर्स दिए जा रहे है. जो भी इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं, वह इस 5G स्मार्टफोन के 128GB वैरिएंट को मात्र 387 रुपये से शुरू होने वाली EMI पर फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं.

रेडमी 14C 5G स्मार्टफोन 3 स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है.

4GB RAM + 64GB की कीमत Rs.9,999

4GB RAM + 128GB की कीमत Rs. 10,999

6GB RAM + 128GB की कीमत Rs.11,999 

इसके अलावा फोन 3 कलर ऑप्शन में मिल जाता है जिसमें स्टारलाइट ब्लू(Starlight Blue),स्टारडस्ट पर्पल (Stardust Purple) और स्टारगेज़ ब्लैक (Stargaze Black) शामिल हैं. इस स्मार्टफोन पर 5 प्रतिशत कैशबैक ऑफर दिया जा रहा है. 

Redmi 14C 5G के फीचर्स

स्मार्टफोन में6.88-inch HD+ डिस्प्ले लगा है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 5G प्रोसेसर लगा है. साथ ही फोन का स्टोरेज माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है. इस स्मार्टफोन में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,160mAh की बैटरी दी गई है.

कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो 50MP प्राइमरी सेंसर के साथ आता है. 8MP कैमरा स्मार्टफोन के फ्रंट में लगा है. इसके अलावा स्मार्टफोन में आपको मिलेगा-

इसमें डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, USB टाइप-सी और 3.5 मिमी ऑडियो जैक है.

स्मार्टफोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है.

ये स्मार्टफोन IP52 रेटिंग के साथ आता है.

ये भी पढ़िए-

Flipkart पर कीमत से कम मिलेंगे सामान! नोटों की गड्डी नहीं 'सिक्कों' से होगा काम

क्या है 'जम्प्ड डिपॉजिट स्कैम'? UPI से पेमेंट करते समय ना करें ये गलतियां

Trending news