Palika Bazaar AC System: कई लोग ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो कुछ मार्केट जाकर आइटम्स को खरीदना पसंद करते हैं. ऐसा ही एक मार्केट है, जो जमीन के अंदर बसा है. लेकिन, यहां बिल्कुल भी गर्मी नहीं होती. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.
Trending Photos
Underground Market Palika Bazaar: सर्दी हो या गर्मी, कई लोगों को हर समय शॉपिंग करना पसंद होता है. कई लोग ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो कुछ मार्केट जाकर आइटम्स को खरीदना पसंद करते हैं. ऐसा ही एक मार्केट है, जिसका नाम पालिका बाजार है. यहां से लोग खूब शॉपिंग करना हैं, क्योंकि यहां लोगों को कई तरह के आइटम्स मिल जाते हैं. लेकिन, सबसे बड़ी खास बात है कि यह मार्केट अंडरग्राउंड यानी कि यह जमीन के अंदर कई किलोमीटर तक फैला हुआ है. जमीन के अंदर होने की वजह से इसमें गर्मी और घुटन भी हो सकता है लेकिन, इमसें ऐसा कुछ नहीं होता. क्योंकि इसमें एक खास तरह का AC सिस्टम लगा हुआ है. आइए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं.
पालिका बाजार में क्या-क्या मिलता है?
आपको बता दें कि पालिकी बाजार दिल्ली में स्थित है और यह काफी फेमस है. यहां आपको लगभग हर तरह का सामान मिल जाएगा. चाहे आप कपड़े खरीदना चाहते हों, जूते, इलेक्ट्रॉनिक्स, या फिर कोई छोटा-मोटा सामान, पालिका बाजार आपके लिए एकदम सही जगह है.
यह भी पढ़ें - कबाड़ हो जाएगी वॉशिंग मशीन, भूलकर भी न डालें ये चीजें, कई लोग करते हैं ये गलतियां
पालिका बाजार के ठंडे रहने के मुख्य कारण
सेंट्रलाइज्ड AC - पालिका बाजार को ठंडा करने के लिए सेंट्रलाइज्ड एसी का इस्तेमाल किया जाता है. इस टेक्नोलॉजी की मदद से इस बाजार को हमेशा कूल रखा जाता है.
अंडरग्राउंड संरचना - पालिका बाजार जमीन के नीचे बना हुआ है. जमीन के अंदर का तापमान आम तौर पर ऊपरी सतह की तुलना में कम होता है. यह प्राकृतिक रूप से बाजार को ठंडा रखने में मदद करता है.
यह भी पढ़ें - गर्मी आने से पहले खरीद लाएं ये 5 हजार वाला डिवाइस, AC को कर देगा फेल, कमरे को करेगा शिमला जैसा ठंडा
एयर कंडीशनिंग सिस्टम - बाजार में ऐसा एयर कंडीशनिंग सिस्टम लगा हुआ है जो लगातार ठंडी हवा को सर्कुलेट करता रहता है. यह सिस्टम बाजार के अंदर तापमान को कंट्रोल करने में मदद करता है.
वेंटिलेशन सिस्टम - बाजार में अच्छा वेंटिलेशन सिस्टम भी लगा हुआ है जो ताजी हवा को अंदर लाता है और गर्म हवा को बाहर निकालता है. यह सिस्टम बाजार में हवा की गुणवत्ता को बनाए रखने में भी मदद करता है.