Alert! WhatsApp, Instagram, Facebook इस्तेमाल करने वाले सावधान, तुरंत चेक कर लें अपना बैलेंस, गायब हो रहे हैं पैसे
Advertisement
trendingNow11212654

Alert! WhatsApp, Instagram, Facebook इस्तेमाल करने वाले सावधान, तुरंत चेक कर लें अपना बैलेंस, गायब हो रहे हैं पैसे

WhatsApp Scam: एक नई स्टडी से पता चला है कि क्रिप्टोक्यूरेंसी घोटालों ने 2021 की शुरुआत के बाद से कुल मिलाकर लगभग £800 मिलियन करीब (67 अरब रुपये) का स्कैम किया है.

Alert! WhatsApp, Instagram, Facebook इस्तेमाल करने वाले सावधान, तुरंत चेक कर लें अपना बैलेंस, गायब हो रहे हैं पैसे

WhatsApp, Instagram, Facebook Scam: एक नई स्टडी से पता चला है कि क्रिप्टोक्यूरेंसी घोटालों ने 2021 की शुरुआत के बाद से कुल मिलाकर लगभग £800 मिलियन करीब (67 अरब रुपये) का स्कैम किया है. Express.co.uk के अनुसार, सबसे सामान्य टाइप का घोटाला क्रिप्टोक्यूरेंसी निवेश स्कैम है जहां साइबर क्रिमिनल यूजर्स को धोखा देने वाली क्रिप्टो इनवेस्टमेंट प्लान्स के साथ धोखा देते हैं. यूएस फेडरल ट्रेड कमिशन के अनुसार, फेसबुक और व्हाट्सऐप के बाद इंस्टाग्राम सबसे ज्यादा टारगेटिड ऐप है. 

यह बताया गया है कि 2021 और 2022 के बीच, 46,000 से ज्यादा लोग क्रिप्टोकरेंसी स्कैम के शिकार थे. यूएस एफटीसी के मुताबिक, "इनवेस्टमेंट स्कैमर्स का दावा है कि वे इनवेस्टर के लिए जल्दी और आसानी से ज्यादा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं, लेकिन यह क्रिप्टो 'इनवेंस्टमेंट' सीधे स्कैमर्स के वॉलेट में जाते हैं. लोग रिपोर्ट करते हैं कि निवेश वेबसाइट और ऐप उन्हें अपने क्रिप्टो के डिवेलपमेंट को ट्रैक करने देते हैं, लेकिन यह सब फर्जी है.

Smartphone: Oppo पोको समेत कई कंपनियों के फोन इस महीने होंगे लॉन्च, फीचर्स जानकर आप कहेंगे कोई तो रोको

"अमेरिकी एफटीसी अधिकारियों ने लोगों को इन क्रिप्टो स्कैम में नहीं पड़ने की सलाह दी है. आपको किसी पर विश्वास नहीं करना चाहिए जो दावा कर रहा है क्रिप्टो के माध्यम से मोटा पैसा कमाने का. आपको सलाह दी जाती है कि आप अपने पैसे की रक्षा करें और स्केच इनवेस्टमेंट प्लान में इनवेस्ट न करें."

इस धमाकेदार Prepaid Plan में हर दिन मिलेगा 5GB डेटा! Benefits ने किया Jio-Airtel-Vi को फेल

हाल ही में मुंबई के एक व्यक्ति के 1.57 करोड़ रुपये ऐसे ही स्कैमर्स ने उड़ा दिए.  इस व्यक्ति ने एक वेबसाइट पर क्रिप्टोकरेंसी माइनिंग स्कीम में इनवेस्ट का लालच देकर फंसाने का आरोप लगाया है. महाराष्ट्र के पुणे की पुलिस ने एक रिटायर आईपीएस अधिकारी और एक साइबर एक्सपर्ट के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है. इसी मामले में मार्च में पुलिस ने पूर्व आईपीएस अधिकारी और एक साइबर एक्सपर्ट को अरेस्ट किया था. पुलिस के मुताबिक इन दोनों ने डिजिटल वॉलेट्स से जाली तरीके से करोड़ों रुपये अपने एकाउंट्स में ट्रांसफर कर पुलिस के साथ धोखाधड़ी की थी. 

लाइव टीवी

Trending news