Road Trip Essentials: रोड ट्रिप बन जाएगी बेहद एक्साइटिंग, बस करना होगा ये काम
Advertisement
trendingNow11398729

Road Trip Essentials: रोड ट्रिप बन जाएगी बेहद एक्साइटिंग, बस करना होगा ये काम

Road Trip Packing: हर कोई चाहता है कि उसकी रोड ट्रिप का अनुभव सबसे हट कर और अलग हो. लेख में हमने कुछ ऐसी बातों के बारे में बताया है जिनका अगर आप ध्याना रखेंगे तो आपकी ट्रिप बेहद ही एक्साइटिंग और यादगार बन जाएगी.

 

फाइल फोटो

Travel News: फैमिली के साथ रोड ट्रिप पर जाना काफी मजेदार अनुभव होता है. ऐसी लंबी रोड ट्रिप्स पर जाने से पहले आपको कुछ बाते हैं जिनका ध्यान रखना चाहिए नहीं वरना ट्रिप में जाकर कई तरह की परेशानियां खड़ी हो सकती हैं. आज हम आपको कुछ ऐसी बाते बताएंगे जिससे आपकी ट्रिप बहुत ज्यादा मजेदार और एक्साइटिंग बना सकते हैं. 

अपने साथ रखें चेंज
रोड ट्रिप पर जाते समय इस बात का ध्यान रखें कि आपके पास कैश रहे. आजकल जमाना डिजीटल हो रहा है जिसके कारण सभी लोग अपना मोबाइल यूज करके ही पेमेंट कर लेते हैं. पर आप किसी भी ट्रिप पर जाते समय अपने साथ कैश रखें और उसके साथ थोड़े खुले पैसे भी रखें. 

रखें एक एक्टिविटी बैग
आप रोड ट्रिप पर अगर आप बच्चों के साथ जा रहे हैं तो उन्हें संभालना एक बड़ा काम है. ऐसे में बच्चों को बिजी रखने के लिए एक एक्टिविटी बैग तैयार करके रखें. उसमें आप कई तरह के क्रेयॉन से लेकर स्टिकर, छोटी नोटबुक, एक्टिविटी पैड और कलरिंग बुक आदि रख सकते हैं.

सनस्क्रीन/मॉइस्चराइज़र
पूरी यात्रा के दौरान आप अपनी कार के अंदर बंद नहीं रहेंगे. आप बाहर निकलेंगे और अपने दोस्तों या परिवार के साथ धूप में कुछ क्वालिटी टाइम बिताएंगे. ऐसे में सनस्क्रीन को साथ ले जाना न भूलें. लगातार कार की AC में बैठने से स्किन सूख जाती है. ऐसे में आपको अपनी स्किन को लगातार मॉइस्चराइज करते रहना चाहिए.

बनाएं गानों की अच्छी प्लेलिस्ट
रोड ट्रिप पर जाते समय जो चीज सबसे ज्यादा एक्साइटिंग लगती है, वो रास्ते में टेस्टी स्नैक्स खाना और खूबसूरत लैंडस्केप का आनंद लेते हुए अच्छा संगीत सुनना है. रोड ट्रिप पर अगर भूख लग जाए तो उससे निपटने के लिए आप सैंडविच या रैप, बिस्किट, जूस, फल, नट्स और पॉपकॉर्न पैक करके सकते हैं. इसके अलावा गानों की एक अच्छी प्लेलिस्ट बनाएं जो आपकी रोड ट्रिप में जान डाल सकें.

ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news