Arizona News: एरिजोना में पिछले कुछ सालों से मृत्युदंड के लिए दिए जाने वाले इंजेक्शन में कमी हो रही थी. इसके चलते मौत की सजा रोक दी गई थी. अब इस सजा को वापस 2 साल बाद शुरु कर दिया गया.
Trending Photos
Arizona News: अमेरिका के एरिजोना राज्य में लंबे समय से हत्या के दोषी ठहराए गए एक व्यक्ति के लिए मौत की सजा निर्धारित कर दी गई है. राज्य में यह पिछले 2 साल में पहली मौत की सजा होगी. एरीजोना सुप्रीम कोर्ट ने आरोन ब्रयान गुंचेस नाम के शख्स के लिए 19 मार्च 2025 को मृत्युदंड की तारीख तय की है. ब्रायन ने साल 2002 में अपनी प्रेमिका के पूर्व पति टेड प्राइस की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. साल 2007 में हत्या के मामले में ब्रायन को दोषी ठहराया गया था.
रोकी गई थी फांसी की सजा
बता दें कि अमेरिका में अपराधी को मारने के लिए लीथल इंजेक्शन का इस्तेमाल किया जाता है. इसमें अपराधी को स्ट्रेचर पर रखकर उसकी नस में घातक ड्रग्स आमतौर पर पेंटोबार्बिटल डाला जाता है. जिससे कैदी धीरे-धीरे बेहोश होने लगता है और फिर उसकी धड़कनें काम करना बंद कर देती हैं. एरिजोना में फिलहाल 112 कैदी मौत की सजा का इंतजार कर रहे हैं. राज्य में आखिरी बार साल 2022 में 3 मौत की सजा दी गई थी. तब ये फैसला लगभग 8 साल के अंतराल के बाद लिया गया था. साल 2014 में इंजेक्शन देने के लिए ड्रग्स न मिल पाने और एक कैदी की सजा में गड़बड़ी करने के आरोप में इस सजा को रोक दिया गया था. साल 2022 में दी जाने वाली एक सजा में एरिजोना की आलोचना की गई थी कि दोषी को घातक इंजेक्शन देने में अधिक समय लिया गया था. बता दें कि अमेरिका काफी समय से मौत की सजा के लिए दिए जाने वाले इंजेक्शन की कमी झेल रहा है.
2 साल पहले जारी हुआ था मौत का वारंट
बता दें कि अदालत ने लगभग 2 साल पहले गुंचेस के लिए मौत का वारंट जारी किया था, हालांकि राज्य के डेमोक्रेटिक अटॉर्नी जनरल के राज्य के मृत्युदंड प्रोटोकॉल समीक्षा के दौरान फांसी की कार्यवाही नहीं चलाने का फैसला किया था. नवंबर में डेमोक्रेटिक गवर्नर केटी हॉब्स के फांसी की प्रक्रिया की जांच के लिए नियुक्त सेवानिवृत्त संघीय मजिस्ट्रेट जज को बर्खास्त करने पर इस समीक्षा का समापन हुआ था.
मौत का इंतजार कर रहे गंचेस
53 साल के गंचेस केस मं खुद का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, हालांकि वह पेशे से कोई वकील नहीं है. उन्होंने दिसंबर के अंत में कोर्ट से आग्रह किया था कि वे कानूनी औपचारिकताओं को छोड़ दें और उन्हें घातक इंजेक्शन देने की तारीख को अधिकारियों के प्लान करने से पहले ही दे दें. आरोन ब्रायन गंचेस का कहना है कि उनकी मौत की सजा काफी देर से हुई है.