Lamborghini Accident: बेरूत में एक गाड़ियों के प्रेमी ने करोड़ों रुपयों की एक गाड़ी बुक की लेकिन डिलीवरी से पहले कंपनी के ड्राइवर ने उसे ठोक दिया और कबाड़ा बना दिया. बताया जा रहा है कि कस्टर को गाड़ी देने से पहले ड्राइवर नजदीकी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने गया था.
Trending Photos
Lamborghini Accident: जरा सोचिए अगर आप कोई महंगी गाड़ी का खरीदें और जब वो गाड़ी आपको डिलीवर होनी है उससे कुछ देर पहले ही वो हादसे का शिकार हो जाए तो आपको कैसा लगेगा? खास तौर जब वो गाड़ी करोड़ों की हो, साथ ही उसकी डिलीवरी के लिए आपने लगभग एक साल का इंतेजार भी किया हो तो और ज्यादा बुरा लगेगा? हाल ही में एक ऐसी खबर आई है, जहां 7 लाख डॉलर की गाड़ी उस समय हादसे का शिकार हो गई जब उस गाड़ी को डिलीवरी से कुछ देर पहले पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने के लिए ले जाया गया.
शुक्रवार को बेरूत में एक कार सर्विस ड्राइवर ने लैम्बॉर्गिनी रेवुएल्टो (Lamborghini Revuelto) कार क्रैश कर दी. यह कार 7 लाख डॉलर (लगभग 5.8 करोड़ रुपये) की थी और उसी दिन ग्राहक को डिलीवर होनी थी. लेबनान के स्पोर्ट्स कार प्रेमी हानी शीट ने यह कार कैश में खरीदी थी और वह इसे लेने वाले थे, कार की डिलीवरी से पहले एक टेक्नीशियन इसे पास के पेट्रोल पंप पर ले गया जहां हादसा हो गया.
A #car service driver crashes a $700,000 @Lamborghini in #Beirut on handover day when he took the high-performance vehicle to a gas station to be filled up before delivery https://t.co/aulQcVNY8g pic.twitter.com/WfBy1reu6i
— Arab News (@arabnews) February 1, 2025
हरी रंग की लैम्बॉर्गिनी हादसे में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. माना जा रहा है कि यह हादसा इतना भयानक था कि कार मरम्मत के लायक नहीं बची और इसे कबाड़ में बेचना पड़ेगा. बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पोस्ट से पता चलता है कि खरीदार ने इस गाड़ी की डिलीवरी के लिए लगभग एक साल इंतजार किया था. हानी शीट ने बयान जारी कर कहा कि वह इस हादसे के लिए जिम्मेदार नहीं हैं, बल्कि इसकी जिम्मेदारी लैम्बॉर्गिनी कंपनी की है. उन्होंने बताया कि कंपनी ने कार की टेस्टिंग के दौरान इसे चलाया था और तभी यह भयानक हादसा हुआ.
हादसे के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. लेबनान की सड़क सुरक्षा संस्था Yasa ने भी हादसे की खबर पोस्ट की, लेकिन यह नहीं बताया कि गलती किसकी थी. यासा के अध्यक्ष जियाद अकल ने कहा कि संगठन सिर्फ सड़क सुरक्षा जागरूकता फैलाने का काम करता है और वे हादसे के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते. दुर्घटना की जांच ट्रैफिक एक्सपर्ट्स के हाथों में है.