मां-बाप सावधान! 12 में से 1 बच्चा इंटरनेट पर हो रहा यौन शोषण का शिकार: रिपोर्ट
Advertisement
trendingNow12612440

मां-बाप सावधान! 12 में से 1 बच्चा इंटरनेट पर हो रहा यौन शोषण का शिकार: रिपोर्ट

Online Child Sexual Abuse: द लैंसेट की एक रिपोर्ट ने पूरी दुनिया के हर मां- बाप को न सिर्फ सावधान किया है, बल्कि हिदायत भी दी है. द लैंसेट में छपी रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले साल दुनियाभर में 12 में से एक बच्चा ऑनलाइन यौन शोषण का शिकार हुआ है.

 

मां-बाप सावधान! 12 में से 1 बच्चा इंटरनेट पर हो रहा यौन शोषण का शिकार: रिपोर्ट

Sexual Abuse: बढ़ती आधुनिक्ता और इंटरनेट के इस युग में ऑनलाइन यौन उत्पीड़न दुनियाभर में एक चुनौती बनकर उभर रही है. द लैंसेट चाइल्ड एंड एडोलेसेंट हेल्थ में छपी एक स्टडी के मुताबिक, पिछले साल पूरी दुनिया में 12 में से एक बच्चा किसी न किसी वक्त ऑनलाइन यौन शोषण का शिकार हुआ है. वैश्विक स्तर पर इंटरनेट और सोशल मीडिया के बढ़ते इस्तेमाल के साथ-साथ इस तरह के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है, जिसमें पोर्नोग्राफ़ी, सेक्सटिंग और ऑनलाइन ग्रूमिंग के अलावा तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ शामिल हैं.

एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी और चीन एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने 2010 से 2023 तक किए गए 123 अध्ययनों का विश्लेषण किया, जिसमें पाया गया कि दुनियाभर में आठ में से एक बच्चा ऑनलाइन यौन शोषण से प्रभावित था, जबकि इतनी ही संख्या में ऑनलाइन इस गतिविधि में शामिल होने के लिए आग्रह किया है.'

12 में से एक बच्चा ऑनलाइन यौन उत्पीड़न का शिकार
शोधकर्ताओं ने इससे बचने के लिए तत्काल आवश्यकता पर जोर देते हुए बताया, "वैश्विक स्तर पर 12 बच्चों में से एक को पिछले साल कम से कम एक प्रकार के ऑनलाइन यौन शोषण या दुर्व्यवहार का शिकार होना पड़ा है.'

इस स्टडी का क्या है मकसद 
द लैंसेट में छपी स्टडी के मुताबिक इसका मकसद इस तरह के अपराध से बचने के लिए इस तरह का विश्लेषण किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2010 से 2023 तक  ऑनलाइन यौन शोषण (4.7% वैश्विक प्रसार), एक यौन जबरन वसूली (3.5%), तस्वीरों के साथ दुर्व्यवहार से प्रभावित था.' हालांकि, शोधकर्ताओं ने लिंग में अंतर नहीं पाया. लेकिन पिछले रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि लड़कियां लड़कों की तुलना में ज्यादा असुरक्षित हैं.

मां-बाप के लिए हिदायत
इस स्टडी ने हर मां-बाप को न सिर्फ सावधान किया है, बल्कि हिदायत भी देने का काम किया है, जो अपने मासूम बच्चों हर बात पर मोबाइल और इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए दे देते हैं.साथ ही लैंसेट की इस स्टडी ने ऑनलाइन यौन शोषण के बढ़ते खतरे से निपटने और दुनिया भर में बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए मजबूत कानून की आवश्यकता को भी रेखांकित किया है.

Trending news