Cricket Champions Trophy 2025 Pakistan: पाकिस्तान कुछ भी कह-कर ले लेकिन महाशक्ति बनने की ओर आगे बढ़ रहे भारत के सामने वह अदना-बौना हो चुका है. भारत ने कराची में तिरंगा फहराकर उसे एक बार फिर अपनी हैसियत याद दिला दी.
Trending Photos
Indian Tricolor in Champions Trophy 2025 Pakistan: पाकिस्तान के कराची स्टेडियम में तिरंगा ना लगाने के मामले में आखिरकार आज पाकिस्तान ने सरेंडर कर दिया. जिसके बाद पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड को जबरदस्त फजीहत झेलनी पड़ी. पाकिस्तानी सवाल उठाते रहे कि जब भारत की टीम पाकिस्तान खेलने ही नहीं आ रही है तो फिर भारत का तिरंगा पाकिस्तान में कैसे लगाया जा सकता है. लेकिन BCCI के सामने किसी की एक नहीं चली. अब पाकिस्तान पूरी दुनिया में बेइज्जत हो रहा है और भारत का तिरंगा बड़ी शान से गद्दाफी स्टेडियम के ऊपर लहरा रहा है.
निकल गई पाकिस्तान की सारी हेकड़ी
स्टेडियम की सबसे ऊंची मीनार पर भारतीय तिरंगा बुधवार को शान से लहराता नजर आया. अब बताओ कहां गई वो हेंकड़ी, जिसके दम पर पाकिस्तान का क्रिकेट बोर्ड पाकिस्तानी अवाम को गुमराह कर रहा था. दावा कर रहा था कि पाकिस्तान में भारत का तिरंगा नहीं लगाया जाएगा. अब स्टेडियम भी पाकिस्तान का ही है और तिरंगा भी भारत का लहरा रहा है. बोलिए क्या अब भी कुछ बचा है कहने को.
BCCI के सामने नहीं चली PCB की मजाल
PCB तो सारा ठीकरा ICC पर फोड़ रही हैं. लेकिन जानते हैं कि ICC की मजाल ही नहीं है कि BCCI यानि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के खिलाफ कोई कदम उठा सके. भारत का झंडा पाकिस्तान में लगने से रोक सके. जनाब ये बात हम नहीं कर रहे हैं बल्कि खुद पाकिस्तानी कह रहे हैं. यानी पाकिस्तानी ये मानते हैं कि भारत के सामने पाकिस्तान को कोई औकात नहीं है. भारत जब चाहे तब पाकिस्तान को घुटनों पर ला सकता है. जैसा कि कराची के स्टेडियम में तिरंगा लगवाकर साबित कर दिया.
पाकिस्तान की अक्ल आ गई ठिकाने
असल में ये पूरा विवाद तब शुरु हुआ जब गद्दाफी स्टेडियम का एक वीडियो वायरल हुआ. जिसमें भारत को छोड़कर चैंपियंस ट्रॉफी में शामिल होने वाले सभी देशों के झंडे लगाए गए थे. बस जैसे ही ये बात BCCI तक पहुंची तो BCCI ने अपनी पावर दिखाई और पाकिस्तान की अक्ल ठिकाने लगा दी. खैर. कराची में तिरंगा लगने के बाद अब वो पाकिस्तानी भी झुंझला रहे हैं, जो किसी भी कीमत में तिरंगा नहीं लगने देने की बात कह रहे थे.
अपनी औकात भूल गया पाकिस्तान
अब उन्हें भला कौन समझाए कि जिस ताजमहल से आप अपने स्टेडियम की तुलना कर रहे हैं. उसके दीदार तो बड़ी बेफिक्री के साथ अमेरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तक करके आए थे. वो भी परिवार समेत. अब है हिम्मत किसी राष्ट्राध्यक्ष में जो इतनी बेफिक्री से पाकिस्तान में घूम सके. भाई साहब पाकिस्तान की सिक्योरिटी का तो ऐसा है कि जब TTP हमला करता है ना तो 1 आतंकी मरता है और उसे मारने के चक्कर में 10 पाकिस्तानी सैनिक अपनी जान गंवा बैठते हैं. बस इससे ज़्यादा कच्चा चिट्ठा मत खुलवाइये.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.