TikTok पर वीडियो बनाने की जिद कर रही थी बेटी, पाकिस्तानी पिता ने मारी गोली
Advertisement
trendingNow12623647

TikTok पर वीडियो बनाने की जिद कर रही थी बेटी, पाकिस्तानी पिता ने मारी गोली

Pakistani father killed his daughter for TikTok Video: पाकिस्तान में एक पिता ने अपनी बेटी को इसलिए मार दिया क्योंकि वो टिकटॉक पर वीडियो बनाने की जिद पर अड़ी हुई थी. बेटी की जिद के बाद पिता ने उसके मामा के साथ मिलकर उसे गोली मार दी. 

TikTok पर वीडियो बनाने की जिद कर रही थी बेटी, पाकिस्तानी पिता ने मारी गोली

Pakistan Honor Killing: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से लगातार ऑनर किलिंग के मामले सामने आ रहे हैं. हाल ही में क्वेटा में एक 15 वर्षीय लड़की को उसके पिता और मामा ने कथित तौर पर ऑनर किलिंग में गोली मार दी, क्योंकि उसने TikTok वीडियो बनाना बंद करने से इनकार कर दिया था. पाक मीडिया के मुताबिक पीड़िता की पहचान हीरा के रूप में की गई है, जो सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर एक्टिव थी, जिससे उसके पिता अनवारुल-हक नाराज़ थे.

मीडिया रिपोर्ट्स में पुलिस के हवाले से बताया गया कि जब बेटी ने वीडियो बनाना बंद नहीं किया तो उसके पिता ने उसके मामा तैयब अली के साथ मिलकर मारने की साजिश रची. एक अन्य पुलिस जांचकर्ता ने कहा,'अब तक की हमारी जांच में पाया गया है कि परिवार को उसके कपड़े, जीवनशैली और सामाजिक मेलजोल से भी आपत्ति थी.' पुलिस का कहना है कि हमारे पास उसका फ़ोन है. हम ऑनर किलिंग समेत सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं.'

अमेरिका में रहती हैं 2 बेटियां

अधिकारियों के बताया कि अनवारुल-हक कई साल पहले अपनी पत्नी और बच्चों के साथ अमेरिका चला गए था. हालांकि 15 जनवरी को वह हीरा के साथ पाकिस्तान लौट आया, जबकि उसकी पत्नी और दो अन्य बेटियां अमेरिका में ही रहीं. पुलिस ने पुष्टि की कि हत्या पूर्व नियोजित थी, दोनों पुरुषों ने अपराध कबूल भी कर लिया है. मामले को अब आगे की जांच के लिए क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया है. 

25 साल अमेरिका में रहा परिवार

कहा जा रहा है कि यह परिवार अमेरिका में लगभग 25 वर्षों तक रहा है और हाल ही में पाकिस्तान लौटा था और उसकी वो बेटी अमेरिकी शहरी भी है. जियो न्यूज के मुताबिक आरोपी का कहना है कि उसकी बेटी अमेरिका में रहने के दौरान लगातार टिकटॉक पर आपत्तिजनक और अश्लील वीजियोज बनाती थी, जो उसे पसंद नहीं थे. इसलिए उन्होंने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है. 

हर साल 1000 लड़कियों को हाता है कत्ल

पाकिस्तान में लगातार ऑनर किलिंग के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पिछले हफ्ते भी अलग-अलग घटनाओं में तीन लड़कियां ऑनर किलिंग का शिकार हुई हैं. पाकिस्तान के स्वतंत्र मानवाधिकार आयोग के मुताबिक पाकिस्तान में हर साल 1000 से ज़्यादा महिलाओं की हत्या समुदाय या परिवार के सदस्यों के ज़रिए सम्मान को नुकसान पहुंचाने' के आरोप में की जाती है.

Trending news