Pakistan News: कंगाली में भी मौज मार रहे पाकिस्तानी नेता, सांसदों की सैलरी बढ़ाकर की सवा 5 लाख रुपये; भारत में कितना मिलता है वेतन
Advertisement
trendingNow12643898

Pakistan News: कंगाली में भी मौज मार रहे पाकिस्तानी नेता, सांसदों की सैलरी बढ़ाकर की सवा 5 लाख रुपये; भारत में कितना मिलता है वेतन

China increasing debt to Pakistan: पाकिस्तान पर चीन समेत आईएमएफ का कर्ज भी लगातार बढ़ता जा रहा है और लोग कंगाली से जूझ रहे हैं. इस सबके बावजूद पाकिस्तानी नेता बेहयाई से बाज नहीं आ रहे हैं. वहां पर सांसदों की सैलरी बढ़ाकर डबल कर दी गई है. 

 

Pakistan News: कंगाली में भी मौज मार रहे पाकिस्तानी नेता, सांसदों की सैलरी बढ़ाकर की सवा 5 लाख रुपये; भारत में कितना मिलता है वेतन

MP Salary Hike News in Pakistan: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की गली-गली में सिर्फ एक ही शोर है. वो ये कि चाइनीज चचा और उसके 40 शार्गिद चोर हैं. आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर पाकिस्तान में चाइनीज चचा कौन है. आखिर उसके 40 शार्गिदों से पाकिस्तानियों में खौफ क्यों पसरा है. सबसे अहम बात कि इस चाइनीज चचा और उसके 40 चोरों के प्रकोप से खुद को बचाने के लिए पाकिस्तानी अवाम भारत के आगे क्यों गिड़गिड़ा रही है. आखिर क्यों कैमरे पर हिंदुस्तान से हाथ जोड़ कर गुहार लगा रही है. 

'पाकिस्तान को बचा लो प्लीज'

अब ये चाइनीज़ चचा कौन है और उसके चालीस चोर कौन. ये आपको बताएं. उससे पहले जरा एक पाकिस्तानी का दर्द जानिए, जो फफक-फफककर रो पड़ा और पाकिस्तान को बचाने के लिए भारत से मदद मांगने लगा. वह रोते हुए बोला, 'खुदा के लिए, इंसानियत के लिए हमें सपोर्ट करो. बस मैं कह रहा हूं भगवान का वास्ता है. खुदा का वास्ता है, गोड का वास्ता है, हमें सपोर्ट करो, हम आपके भाई हैं, अगर आप हमारे नहीं बनोगे ना, तो चाइना भी हमारा नहीं बनेगा, जिस दिन इंडिया आप हमारे बन गए,  हम अपने आपके भी बन जाएंगे. हम कहते हैं हम आपके हैं, हम आपके पास नहीं जाएंगे तो कहां जाएंगे. आओ हिंदुस्तान लगो गले यार, मैं यहां खड़े होकर लाहौर में कह रहा हूं ये, हम भाई हैं यार, नहीं लड़ना हमें, यार कुछ करो, यहां इंडस्ट्री, कारखाना लगाओ, हम बर्बाद होने जा रहे हैं.'

दुनिया जानती है कि पाकिस्तान का इन दिनों हाल बुरा है. पाकिस्तान पाई-पाई के लिए तरस रहा है. वर्ल्ड बैंक से लेकर IMF तक ने भगा दिया है. चीन कब्जा करने को तैयार खड़ा है. बहुत मुमकिन है कि बुरे वक्त में टपक रहे ये आंसू घड़ियाली हों. यू-ट्यूबर ने ये सवाल इस पाकिस्तान से भी पूछा तो ये पाकिस्तान की तरफ से सरेंडर हो गया.

दरअसल पाकिस्तानियों का ये दर्द फूटा है करप्शन परसेप्शन इंडेक्स की रिपोर्ट के बाद, जिसमें पाकिस्तान को लूट और भ्रष्टाचार का अड्डा बताया गया है.
180 देशों की लिस्ट में पाकिस्तान 135वें नंबर पर पहुंच गया. पिछले साल के मुकाबले पाकिस्तान में करप्शन बढ़ा है. यानि पाकिस्तानी आवाम के नाम पर पाकिस्तान हुक्मरान दुनियाभर खासकर चीन से जो कर्जा बटोकर लाते हैं, उसे खुद ही खा जाते हैं. कर्ज की एक किश्त पाकिस्तानी आर्मी को भी जाती है. जबकि पाकिस्तानी आवाम कंगाल ही रह जाती है. 

विदेशी कर्ज को हड़प जाती है पाकिस्तानी सेना!

इधर करप्शन हो रही है, इधर सूद का निजाम है, इधर हर दो नंबरी काम हो रहा है, ये हम नहीं आप भी मानेंगे और पूरी दुनिया की ये रिपोर्ट कह रही हैं. मतलब हम यहां हर तरह की गिरी हुई हरकत करें. ठीक है, हम पर कोई बात ना करे. यकीनन पाकिस्तान में चाइनीज़ चचा यानी शहबाज़ शरीफ यही चाहते हैं कि पाकिस्तानी आवाम भले ही भूखो मरे. मगर उन्हें या उनके 40 के करीब मंत्रियों और सेना के अधिकारियों को दौलत की कमी ना पड़ने पाए. कोई इनपर सवाल ना उठाए. 

आपको बता दें कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री विदेश से जितना भी कर्ज लाते हैं. उसमें बड़ी हिस्सेदारी पाकिस्तानी सेना की भी होती है. पाकिस्तानी आर्मी दुनिया की अकेली ऐसी आर्मी है, जो सीमेंट से लेकर बिस्कुट-ब्रेड तक बेचने का काम करती है.

होना तो ये चाहिए था कि पाकिस्तान के हालात को देखते हुए हुक्मरान करप्शन पर काबू पाते. मगर पाकिस्तान में ये कैसे मुमकिन है...यहां तो बिल्ली ही दूध की रखवाली जो कर रही है. खैर अब पाकिस्तान के लोग ये खुलकर बोलने लगे हैं कि अगर करप्शन पर काबू पाना है तो भारत वाला फॉर्मूला अपनाना होगा.

कुल मिलाकर पाकिस्तानी हुक्मरान भले ही चीन-चीन चिल्ला लें...लेकिन पाकिस्तानी आवाम को अब अपने चाइनीज़ चचा पर जरा भरोसा नहीं रहा. वो तो बस भारत की तरफ उम्मीद भरी नज़रों से देख रही है. ये तय भी है कि जब तक भारत पाकिस्तान के सिर पर मदद का हाथ नहीं रखेगा, तब तक पाकिस्तान चाइनीज़ चचा के चंगुल से नहीं निकल पाएगा. 

कंगाली में भी मौज मार रहे पाकिस्तानी नेता

इधर पाकिस्तानी जनता खून के आंसू रो रही है, वहीं हुक्मरानों ने कंगाली में भी मौज काटने का रास्ता ढूंढ लिया है. दरअसल, पाकिस्तान में बंपर इंक्रीमेंट हुआ है. पाकिस्तानी वजीरे-ए-आजम शहबाज, तमाम मंत्रियों और पाकिस्तानी असेंबली में बैठने वाले हर नेता का. वो भी 5-10-20-50 फीसदी नहीं बल्कि पूरे 200 परसेंट. सुनकर आप भी चौंक गए ना. ठीक ऐसे ही पाकिस्तानी अवाम भी ये खबर सुनकर सन्न रह गई क्योंकि एक तरफ पाकिस्तान में लोगों को... दो वक्त की रोटी नसीब नहीं हो रही. दूसरी तरफ उसी पाकिस्तान में नेताओं को 200% का अप्रेजल मिल रहा है. तनख्वाह बढ़ायी जा रही है. ऐसे में आशंका जतायी जा रही है कि इस बंपर इंक्रीमेंट के बाद क्या शहबाज भी मुल्क से फरार होने वाले हैं. 

जिसके मुस्तकबिल में बेबसी और लाचारी चस्पा हो चुकी. आज उसी पाकिस्तान से एक बड़ी खबर आयी...वो भी 200 गुना इन्क्रीमेंट की...यानी सैलरी में सीधे-सीधे 200 गुना बढ़ोतरी की. आप भी ये सुनकर हैरान रह गए होंगे...क्योंकि अब तक जिस मुल्क में आटा-दाल के भाव बढ़ते थे. पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ते और लगातार बढ़ती महंगाई ने पाकिस्तानियों का जीना मुहाल कर दिया.

अपने नेताओं को कोस रही पाकिस्तानी जनता

लिहाजा उस मुल्क में हुक्मरानों को इतना बड़ा अप्रेजल कैसे मिला. क्यों पाकिस्तानी सांसदों की सैलरी 200 गुना तक बढ़ा दी गयी. वो भी तब, जब पाकिस्तान के मौजूदा हालात से पूरी दुनिया वाकिफ है. 24 करोड़ पाकिस्तानियों का पेट भरने के लिए. शहबाज हाथ में कटोरा  लेकर चीन-अमेरिका-सऊदी-UAE-कतर जैसे मुल्कों में जा रहें हैं ताकि चंद पैसे मिल जाएं.

यकीनन शहबाज समेत पाकिस्तान के तमाम हुक्मरानों को...ये बयान नस्तर की तरफ चुभ सकते हैं...लेकिन पाकिस्तानी नेताओं को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. उन्हें सिर्फ पैसा दिखायी देता है...तभी तो एक तरफ शहबाज भीख मांगने को मजबूरी बताते हैं...और दूसरी तरफ भीख में मिली उसी रकम से अपनी जेबें भरते हैं और बैंक बैलेंस बनाते हैं. आखिर कैसे, अब ये भी जान लीजिए.

दरअसल पाकिस्तानी सांसद को पहले 2,18,000 रुपये तनख्वाह मिलती थी.  लेकिन अब पाकिस्तान के हर MP को 5,19,000 रुपये मिलेंगे यानी पाकिस्तानी सांसद की सैलरी में करीब 138% इजाफा. जिस मुल्क का बेड़ा गर्क हो रखा हो...इकोनॉमी ICU में हो...उस हालात में 200 गुना सैलरी बढ़ाना. ये अपने आप में शर्मनाक है लेकिन पाकिस्तानी हुक्मरानों को इससे फर्क कहां पड़ता है. जानते हैं, पाकिस्तान की असेंबली में सैलरी बढ़ाने को लेकर कोहराम मचा हुआ है. सिर फुटव्वल हुआ है. 

भारत में कितनी है सांसदों सैलरी?

जरा सोचिए, पैसों की खातिर मरने मारने को उतारू हुए पाकिस्तानी हुक्मरान...क्या खाक पाकिस्तानी अवाम की खिदमत करेंगे. क्योंकि जो तनख्वाह पाकिस्तानी MP's को अब मिलेगी. उसकी तुलना भारत से करें तो आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. दरअसल, पाकिस्तानी सांसदों को हर महीने 5 लाख 19 हजार सैलरी मिलेगी. भारतीय रुपयों के हिसाब से रकम करीब 1 लाख 63 हजार रुपये होती है. जब भारत में एक सांसद को हर महीने की तनख्वाह करीब 1 लाख रुपये है.

फर्क देखा आपने. जो हिंदुस्तान इकोनॉमी में दुनिया की पांचवीं बड़ी शक्ति हो. जिसकी GDP में लगातार इजाफा हो रहा हो...वहां सांसद को 1 लाख रुपये महीने मिल रहे हैं. जबकि पाकिस्तान इकोनॉमी में हाशिए पर हो. वहां के सांसद को 65 फीसदी ज्यादा तनख्वाह मिल रही है. लेकिन ये तो बेशर्मी का छोटा सा ट्रेलर है. इससे भी ज्यादा गिरे हुए है पाकिस्तानी हुक्मरान. 

दीमक की तरह देश को कर रहे खोखला!

सिर्फ हवा-हवाई दावों और बयानों पर शहबाज की सरकार टिकी हुई है. लेकिन सच तो ये है कि पाकिस्तान की संसद में बैठने वाला हर नुमाइंदा सैलरी लेता है और इससे अपने खजाने को भरता है. फिर मुल्क छोड़कर फरार हो जाता है और यही पाकिस्तानी हुक्मरानों की फितरत है. 

जब से ये खबर सामने आई है. पाकिस्तानी छाती पीट रहे हैं. अपनी किस्मत को कोस रहे हैं...लेकिन जिस तरह पाकिस्तान बेबस और लाचार हो चुका है. ठीक उसी तरह पाकिस्तानी अवाम, जो ना मर सकती है और ना ही जिंदा रह सकती है. वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तानी हुक्मरान ऐश काट रहे हैं. दीमक की तरह पाकिस्तान को खोखला कर रहे हैं.

Trending news