महिलाओं पर हैवानियत बरसा रही यूक्रेनी सेना, मारने से पहले कर रही दरिंदगी, रूस का कीव पर बड़ा 'आरोप'
Advertisement
trendingNow12626066

महिलाओं पर हैवानियत बरसा रही यूक्रेनी सेना, मारने से पहले कर रही दरिंदगी, रूस का कीव पर बड़ा 'आरोप'

Russia Ukraine War: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच रूसी सेना ने यूक्रेनी गांव नोवोवासिलिव्का पर कब्जा जमा लिया है. वहीं रूसी जांच समिति का कहना है कि यूक्रेनी सैनिकों ने 8 रूसी महिलाओं को मारने से पहले उनके साथ रेप किया. 

महिलाओं पर हैवानियत बरसा रही यूक्रेनी सेना, मारने से पहले कर रही दरिंदगी, रूस का कीव पर बड़ा 'आरोप'

Russia Ukraine War: रूस-यूक्रेन के बीच जारी जंग को लगभग 3 साल पूरा हो चुका है. इस जंग में अब तक दोनों देशों में से किसी भी एक जीत निश्चित नहीं हो पाई है. वहीं अब रूस का दावा है कि यूक्रेनी सैनिकों ने एक रूसी गांव पर कब्जा करते हुए वहां 22 लोगों को मार गिराया है. इनमें से 8 महिलाओं का पहले रेप किया गया. 

ये भी पढ़ें- दुनिया का वो कोना जहां है सैटेलाइट्स का कब्रिस्‍तान, आती हैं खौफनाक आवाजें, केवल 6 घंटे में ट्रेन से पहुंच सकते हैं स्‍पेस!

 

रूस ने शुरु की जांच 
यूक्रेन ने युद्ध की शुरुआत से कुर्स्क इलाके के दर्जनों सीमावर्ती बस्तियों पर कंट्रोल कर लिया है. इस इलाके में 2 हजार नागरिक रहते हैं, हालांकि रूस ने इनमें से कई गांवों और शहरों पर वापस कब्जा जमा लिया है. रूस की जांच समिति ने कहा कि वह 19 जनवरी 2025 से यूक्रेनी बॉर्डर से 20km दूर रुस्कोये पोरेचनोये गांव में मारे गए 8 लोगों की जांच कर रही है. 

महिलाओं का किया गया रेप 
अब जांच का दायरा बढ़ाते हुए रूसी जांच समिति ने सितंबर से नवंबर के बीच मारे गए 22 नागरिकों को लेकर अपनी इन्वेस्टिगेशन बढ़ा दी है. समिति का कहना है कि युद्ध के दौरान पीड़ितों के बीच कई लोगों का शव घरों के बेसमेंट से मिला है. इनमें 8 महिलाएं थी, जिन्हें मारने से पहले उनका रेप किया गया था.   

ये भी पढ़ें- दुबई नहीं भारत के इस पड़ोसी देश में मिलता है सबसे सस्‍ता सोना, 1 रुपया भी नहीं लगता टैक्‍स, वीजा की भी जरूरत नहीं

यूक्रेनी गांव पर रूस का कब्जा 
युद्ध को लेकर रूस का दावा है कि उसके सैनिकों ने पूर्वी यूक्रेन के डोनेट्स्क इलाके में चल रहे अपने अभियान के तहत नोवोवासिलिव्का गांव पर कब्जा जमा लिया है और अब रूसी सेना यूक्रेन के महत्वपूर्ण शहर पोक्रोवस्क के करीब पहुंचने वाली है. रूसी सेना के इस दावे को लेकर फिलहाल यूक्रेन की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, हालांकि यूक्रेनी जनरल स्टाफ की ओर से पब्लिश युद्धक्षेत्र मैप से पचा चलता है कि यह गांव आंशिक रूस से रूस के कंट्रोल में था.  

जंग से वाप लौटी कोरियोई सेना 
रूस-यूक्रेन युद्ध में आरोप लगे थे कि रूसी सेना में उत्तर कोरिया के सैनिक फ्रंटलाइन से सेवाएं दे रहे हैं. इसको लेकर यूक्रेन ने कई दावे किए थे और उत्तर कोरिया के कुछ जवानों को पकड़ा भी थी. 'CNN'की एक रिपोर्ट के मुताबिक यूक्रेनी सेना के विशेष बल के प्रवक्ता ओलेक्जेंडर किंद्रातेन्को का कहना है कि भारी नुकसान झेलने के बाद संभवत: उत्तर कोरियाई सेना ने अपने पैर वापस खींच लिए हैं. युद्ध में पिछले 3 हफ्तों से कोरियाई सैनिकों की मौजूदगी नहीं देखी गई है. शायद उन्हें वापस लौटने के लिए मजबूर होना पड़ा है. 

Trending news