हां! हमास नेता इस्माइल हानिया को तेहरान में हमने ही मरवाया था... इजरायल के रक्षा मंत्री ने कबूला
Advertisement
trendingNow12572936

हां! हमास नेता इस्माइल हानिया को तेहरान में हमने ही मरवाया था... इजरायल के रक्षा मंत्री ने कबूला

Ismail Haniyeh Assassination: इजरायल के रक्षा मंत्री ने कबूला है कि उनके देश ने हमास के टॉप लीडर इस्माइल हनियेह (इस्माइल हानिया) की तेहरान (ईरान) में हत्या करवाई थी.

हां! हमास नेता इस्माइल हानिया को तेहरान में हमने ही मरवाया था... इजरायल के रक्षा मंत्री ने कबूला

Ismail Haniyeh News: इजरायल ने पहली बार माना है कि उसने हमास नेता इस्माइल हानिया की तेहरान में हत्या करवाई थी. इजरायली रक्षा मंत्री इजरायल कैट्ज ने यमन में हूती विद्रोहियों के नेताओं के खिलाफ इसी तरह की कार्रवाई की चेतावनी भी दी. पहली बार इजरायल ने इस्माइल हनियेह (हानिया) की हत्या की बात स्वीकार की है. वह जुलाई में ईरान में एक धमाके में मारा गया था. इस धमाके के पीछे इजराइल का हाथ माना जा रहा था और नेताओं ने पहले भी इसके शामिल होने के संकेत दिए थे.

हूती समूहों को इजरायल की चेतावनी

कैट्ज ने कहा, 'हम हूती ग्रुप पर कठोर हमला करेंगे, उनके रणनीतिक बुनियादी ढांचे को निशाना बनाएंगे और उनके नेताओं का सिर कलम करेंगे - ठीक वैसे ही जैसे हमने तेहरान, गाजा और लेबनान में हानिया, सिनवार और नसरल्लाह के साथ किया था.'

हूती ग्रुप ने सोमवार को एक और ड्रोन हमला किया था. हालांकि इजरायली सेना ने दावा किया था कि ड्रोन को उसकी वायु रक्षा प्रणालियों द्वारा रोक दिया गया. गाजा संघर्ष छिड़ने के बाद से हूती ग्रुप इजरायल के शहरों पर रॉकेट-ड्रोन हमले कर रहे हैं और लाल सागर में 'इजरायल से जुड़े' जहाजों को निशाना बना रहा है.

यह भी पढ़ें: दो महीने तक गेस्टहाउस में छिपा रहा बम, हानिया आया और उड़ गए चीथड़े

 

इजरायल ने इस्माइल हानिया को कैसे निपटाया?

हानिया की हत्या 31 जुलाई को तेहरान के एक गेस्टहाउस में कथित तौर पर एक विस्फोटक उपकरण के जरिए की गई थी. व्यापाक रूप से माना जाता है कि विस्फोटक उपकरण इजरायली एजेंटों ने रखा था. अपनी मृत्यु के समय, हानिया हमास के लिए इजरायल के साथ युद्ध विराम वार्ता का नेतृत्व कर रहे थे. ईरान और हमास हानीया की हत्या के लिए इजरायल को जिम्मेदार बताते रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Ismail Haniyeh को WhatsApp ने मरवाया? रेस में जिसका नाम उसका मिला केरल से कनेक्शन

इजरायल इससे पहले दक्षिणी गाजा में हमास नेता याह्या सिनवार (हानिया का उत्तराधिकारी) और बेरूत के दक्षिणी उपनगर दहिएह में हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह की हत्या की जिम्मेदारी ले चुका है. हानिया के उत्तराधिकारी सिनवार को अक्टूबर में गाजा में एक मुठभेड़ में इजरायली सेना ने मार गिराया था. हमास अभी भी नया नेता चुनने की प्रक्रिया में है. ईरान समर्थित लेबनानी समूह हिजबुल्लाह के नेता हसन नसरल्लाह की सितंबर में एक इजरायली एयर स्ट्राइक में मौत हुई थी. (एजेंसी इनपुट)

तमाम खबरों पर नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Hindi News Today और पाएं Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी. देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और रहें अपडेटेड!

Trending news