नई दिल्लीः Aaj Ka Rashifal: आइये जानते हैं कि आज आपके जीवन पर नक्षत्रों का क्या प्रभाव पड़ने वाला हैं. आज आपको क्या उपाय करना चाहिए और क्या करने से बचना चाहिए. आज किस राशि के जातक को शुभ फल प्राप्त होगा और किस राशि के जातक को परेशानी हो सकती है.
मेष
आज का दिन शांति वाला रहेगा. अपनी बात आसानी से मनवा लें. व्यवसायी वर्ग के लिए मन में कुछ ना कुछ उथल-पुथल लगी रहेगी. धन लाभ के लिए जुगाड़ू प्रवृत्ति अपनाएंगे. फिर भी सफलता संदिग्ध ही रहेगी. धैर्य बनाये रखें. व्यक्तित्त्व विकास में लाभकारी ही रहेगी.
शुभ अंक - 3
शुभ रंग - पीला
उपाय - दुर्गा जी का पाठ करना आपके लिए शुभ रहेगा.
वृष
आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दायक रहेगा. वातावरण अनुकूल रहने से मन इच्छित कार्य कर सकेंगे. दिन के आरंभ में आलस्य रहेगा, लेकिन बाद में अपनी जिम्मेदारियों को समय पर पूर्ण करेंगे. महिलाएं किसी कारण से नाराज रहेंगी.
शुभ अंक - 6
शुभ रंग - गुलाबी
उपाय - मंदिर में मां के शृंगार का सामान दान करें.
मिथुन
आज के दिन आपमें आध्यात्मिक भावनाएं रहने से ईश्वरीय भजन पूजन में समय देंगे. यात्रा भी हो सकती है. सेहत प्रातः काल नरम-गरम रहने से कार्यों के प्रति उत्साह कम रहेगा. संबंधों में थोड़ी खटपट होने की संभावना है. विवेक से काम लें.
शुभ अंक - 4
शुभ रंग - भूरा
उपाय – हलवे का वितरण करें.
कर्क
आज के दिन आपको विविध परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, ना चाहकर भी पर्यटन करना पड़ेगा. आर्थिक रूप से लाभ सामान्य रहेगा, लेकिन आकस्मिक खर्च अधिक रहने से बजट बिगड़ेगा. स्वभाव चिढ़चिढ़ा रहेगा.
शुभ अंक - 2
शुभ रंग – लाल
उपाय – कन्या पूजन शुभ रहेगा.
सिंह
आज का दिन आपके लिए आनंददायक रहेगा, लेकिन आज अधिक विनोदी स्वभाव रंग में भंग भी डाल सकता है. नौकरी वाले जातक आराम के मूड में रहेंगे. व्यवसायी वर्ग आज कम समय मे अधिक लाभ कमा कर प्रसन्न रहेंगे. भोजन वाहन सुख मिलेगा.
शुभ अंक - 5
शुभ रंग - फिरोजी
उपाय - गणपति एवं गौरी पूजन करें.
कन्या
आज सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी. नए सामान की खरीदारी करेंगे. व्यवसाय की स्थिति मध्याह्न तक धीमी रहेगी. इसके बाद अचानक गति आने से आर्थिक आमाद होने लगेगी. आज अधीनस्थों के ऊपर ज्यादा निर्भर ना रहें, हानि हो सकती है. यात्रा पर्यटन के भी योग हैं.
शुभ अंक - 7
शुभ रंग - सफेद
उपाय - मंदिर में मिठाई का वितरण करें.
तुला
आज आप को अन्य लोगों से अपेक्षा अधिक रहेगी. वैचारिक स्थिति आज बेहतर रहने से प्रसंशा होगी. कार्य क्षेत्र पर आज अधिकतर काम जल्दबाजी में पूर्ण करेंगे, जिससे कुछ त्रुटि हो सकती है. आर्थिक लाभ के लिए अधिक परिश्रम करना पड़ेगा. फिर भी कामचलाऊ से ही संतोष करना पड़ेगा.
शुभ अंक - 9
शुभ रंग - लाल
उपाय - अपने ईष्टदेव को नमन करें.
वृश्चिक
आज अहम की भावना भी अधिक रहने से गलती करने पर भी मानेंगे नहीं. व्यावसायिक स्थिति भी आपके रुखे व्यवहार के चलते उतार-चढ़ाव से भरी रहेगी. धन लाभ के लिए स्वभाव में नरमी रखना आवश्यक है, अन्यथा भविष्य के लाभ से भी हाथ धो बैठेंगे. महिलाएं परिवार के सदस्यों को एकजुट रखने की कोशिश करेंगी.
शुभ अंक - 1
शुभ रंग - नारंगी
उपाय – मंगला गौरी का पूजन कीजिए.
धनु
आज आपके दिन का आरंभ शुभ समाचार से होगा. सरकारी कार्यों को आगे के लिए टालना ही बेहतर रहेगा, अन्यथा कुछ ना कुछ विघ्न आने से लंबे समय के लिए लटक सकते हैं. छोटी मोटी शारीरिक समस्या लगी रहेगी, लेकिन इसकी परवाह छोड़ मनोरंजन पर ध्यान केंद्रित रहेगा.
शुभ अंक - 8
शुभ रंग - नीला
उपाय - जरूरतमंदों को स्टेशनरी का सामान वितरित करें.
मकर
आज का दिन आपके लिए शान्तिप्रद रहेगा. दिनचर्या थोड़ी विलंब से आरंभ होगी. सुस्ती अधिक रहने से कार्य क्षेत्र पर भी विलंब होगा. आज अपने में ही मगन रहेंगे, जिससे घरेलू कार्य थोड़े अस्त-व्यस्त होंगे. सामाजिक कार्यक्रम को लेकर दिनचर्या में बदलाव करना पड़ेगा.
शुभ अंक - 2
शुभ रंग - सफेद
उपाय – माँ दुर्गा का पूजन करना शुभ रहेगा.
कुंभ
आज आपके अंदर चंचलता अधिक रहेगी. आज जल्दी से किसी कार्य को करने का मन नहीं करेगा. कार्यों को भी यथासंभव टालने की कोशिश करेंगे या जिस भी कार्य को करेंगे, बेमन से ही करेंगे.
शुभ अंक - 5
शुभ रंग - हरा
उपाय - गोशाला में हरी घास का दान करें.
मीन
स्वभाव में भी आज उदासीनता अधिक रहेगी. मानसिक शांति के लिए आज आप अध्यात्म का सहारा लेंगे. व्यवसाय से लाभ तो होगा, लेकिन खर्च पहले से तैयार रहेंगे.
शुभ अंक - 3
शुभ रंग - पीला
उपाय – दुर्गा स्तुति का पाठ करना शुभ रहेगा.
यह भी पढ़िएः Panchang: गुरुवार से शुरू हो रही गुप्त नवरात्रि, जानिए कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.