नई दिल्ली: Arshad Warsi Birthday: जॉली एलएलबी के जॉली हो या मुन्नाभाई के सर्किट हर रोल में अरशद वारसी को दर्शकों का खूब प्यार मिला है. कई फिल्मों में एक्टर मेन लीड पर भारी पड़ते नजर आए हैं. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि एक्टिंग में हाथ आजमाने से पहले अरशद सेल्समैन थे. घर-घर जाकर पाउडर, लिपिस्टिक बेचा करते थे.
14 साल में हुए अनाथ
19 अप्रैल 1968 में मुंबई में जन्में अरशद की पढ़ाई बार्नेस स्कूल से हुई है. बचपन में मां को खो चुके अरशद महज 14 साल के थे जब उनके पिता का भी निधन हो गया था. अकेले रहकर गुजारा करना जब मुश्किल हो गया तो घर चलाने के लिए अरशद ने दसवीं में ही पढ़ाई छोड़ दी थी. इसके बाद उन्होंने छोटी-मोटी नौकरी करना शुरू कर दिया था.
बेचते थे मेकअप प्रोडक्ट
17 साल की उम्र में अरशद ने एक कॉस्मैटिक्स कंपनी में सेल्समैन की नौकरी. वह घर-घर जाकर मेकअप के सामान बेचते थे. कुछ समय बाद उन्होंने एक फोटो लैब में काम किया,
फिर आर्थिक हालत सुधरी तो फिर अपना सपना पूरा करने के लिए अकबर समी का डांस ग्रुप जॉइन किया और कई फिल्मों में बतौर कोरियोग्राफर काम किया.
इन फेमस किरदारों में आए नजर
जया बच्चन के कारण अरशद को फिल्मों में एक्टर तौर पर काम मिला. जिसके बाद 'मुन्ना भाई' का सर्किट, 'गोलमाल' का माधव, जॉली एलएलबी का जगदीश त्यागी उर्फ जौली,'धमाल' का आदित्य, जैसे किरदार करके अरशद ने बॉलीवुड में अपना एक बड़ा और अलग मुकाम हासिल किया.
इसे भी पढ़ें: Anupamaa spoiler: बरखा और माया का प्लान हुआ फ्लॉप, अनुपमा से मिलने उसके घर पहुंचा अनुज
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.