जाह्नवी कपूर-वरुण धवन की फिल्म ने बनाया रिकॉर्ड, IMDB प्रतीक्षित फिल्मों में 'बवाल' को मिला चौथा स्थान

एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर, जो अपनी अपकमिंग स्ट्रीमिंग फिल्म 'बवाल' की रिलीज का इंतजार कर रही हैं. फिल्म 'बवाल' ने आईएमडीबी की सबसे प्रतीक्षित भारतीय फिल्मों और शो की लिस्ट में चौथा स्थान हासिल किया है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 15, 2023, 06:16 PM IST
  • आईएमडीबी की सूची में 'बवाल' चौथे स्थान पर
  • जाह्नवी कपूर-वरुण धवन फिल्म का नया रिकॉर्ड
जाह्नवी कपूर-वरुण धवन की फिल्म ने बनाया रिकॉर्ड, IMDB प्रतीक्षित फिल्मों में 'बवाल' को मिला चौथा स्थान

नई दिल्ली:  वरुण धवन और जान्हवी कपूर अभिनीत अपकमिंग फिल्म 'बवाल' ने आईएमडीबी की सबसे प्रतीक्षित भारतीय फिल्मों और शो की लिस्ट में चौथा स्थान हासिल किया है. वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की फिल्म ओटीटी पर रिलीज होगी. 

दर्दनाक लव स्टोरी
एक टाइमलेस लव स्टोरी कही जाने वाली यह फिल्म एक छोटे शहर के आदमी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक खूबसूरत महिला के प्यार में पड़ जाता है. उससे शादी करना चाहता है और समाज में खुद को साबित करना चाहता है. इस फिल्म के जरिए पर्दे पर पहली बार वरुण और जान्हवी की जोड़ी देखने को मिलेगी.

ओटीटी पर रिलीज होगी फिल्म 
लंबे समय के बाद, किसी डायरेक्ट-टू-ओटीटी फिल्म को आईएमडीबी की सबसे प्रतीक्षित भारतीय शीर्षकों की सूची में जगह मिली है. आमतौर पर, थियेट्रिकल रिलीज को नंबर 1 स्थान मिलता है. यह एक प्रकार का दुर्लभ रिकॉर्ड है.

21 जुलाई को रिलीज होगी फिल्म 
'बवाल' का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता नितेश तिवारी ने किया है, जो आमिर खान अभिनीत 'दंगल', 'भूतनाथ रिटर्न्स' और 'छिछोरे' जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित यह फिल्म 21 जुलाई, 2023 को प्राइम वीडियो पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है.

इनपुट-आईएएनएस 

 

इसे भी पढ़ें:  दीपिका कक्कड़ ने बेटे का रखा ऐसा नाम, भड़के लोगों ने जमकर लगाई फटकार 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़