'बबली बाउंसर' फिल्म को लेकर मधुर भंडारकर ने किया ये खुलासा

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक मधुर भंडारकर का कहना है कि वह एक कॉमेडी और जीवन स्थर पर एक बेहतरीन फिल्म बनाना चाहते थे और इसी तरह उन्होंने 'बबली बाउंसर' बनाने का फैसला किया.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 19, 2022, 09:08 PM IST
  • मधुर भंडारकर ने फिल्म बनाने की वजह बताई
  • डायरेक्टर ने बताया फिल्म बनाने का कारण
'बबली बाउंसर' फिल्म को लेकर मधुर भंडारकर ने किया ये खुलासा

नई दिल्ली: राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक मधुर भंडारकर का कहना है कि वह एक कॉमेडी और जीवन स्थर पर एक बेहतरीन फिल्म बनाना चाहते थे और इसी तरह उन्होंने 'बबली बाउंसर' बनाने का फैसला किया. एक इंटरव्यू में डायरेक्टर ने बताया है कि उन्होंने बबली बाउंसर बनाने का फैसला क्यों किया 

'बबली बाउंसर' फिल्म क्यों बनाई?
इस तरह के विषय को निर्देशित करने के बारे में बात करते हुए, भंडारकर कहते हैं,"मैं वास्तविक जीवन में एक बहुत ही विनोदी व्यक्ति हूं. यह सिर्फ इतना है कि 'चांदनी बार' के बाद, लोगों ने माना कि मुझे डार्क सिनेमा करना पसंद है. लेकिन जब मुझे 'बबली बाउंसर' मिला, मैं एक कॉमेडी, जीवन स्थर पर फिल्म बनाना चाहता था."

फिल्म को लेकर किया खुलासा 
उन्होंने कहा, "मुझे लगा कि मैं बाउंसरों की दुनिया दिखाना चाहता हूं. यह एक दिलचस्प दुनिया है और ये लोग अपने गांवों से कैसे आते हैं. इसके अलावा, पहली महामारी ने हमें इतनी बुरी तरह से मारा, मुझे लगा कि हमें वास्तव में एक कॉमेडी फिल्म की जरूरत है. जिसे लोग अपने परिवार के साथ देख सकें."

23 सितंबर होगी रिलीज 
स्टार स्टूडियोज और जंगली पिक्च र्स द्वारा निर्मित, 'बबली बाउंसर' मधुर भंडारकर द्वारा निर्देशित है और इसमें मुख्य भूमिका में तमन्ना भाटिया, सौरभ शुक्ला, अभिषेक बजाज और साहिल वैद के साथ प्रमुख भूमिकाएं हैं.
'बबली बाउंसर' 23 सितंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी. 

इसे भी पढ़ेंः Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler: गुंडों से अक्षरा को बचाएगा अभिमन्यु, परिवार से मिलेगा कायरव

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़