नई दिल्ली: Shahid Kapoor: साल 2006 में रिलीज हुई फिल्म 'विवाह' शाहिद कपूर के करियर की जबरदस्त हिट फिल्म थी. फिल्म में शाहिद कपूर और अमृता राव की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था. फिल्म की कहानी ने दर्शकों को दिल जीता था. आज भी फिल्म को काफी पसंद किया जाता है. फिल्म रिलीज के 16 साल बाद डायरेक्टर सूरज बड़जात्या ने खुलासा किया है. यह खुलासा शाहिद कपूर से जुड़ा हुआ है. सूरज ने बताया है कि शादी वाले सीन में शाहिद कपूर पगड़ी नहीं पहनना चाहते थे, वह काफी नाराज भी हो गए थे.
सूरज ने बताया शाहिद को नहीं अरेंज मैरिज की समझ
डायरेक्टर ने फिल्म रिलीज के 16 साल बाद बताया है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्होंने अरेंज मैरिज की बिल्कुल भी समझ नहीं है. जब उन्होंने मीरा राजपूत से शादी की तो वह उसी रास्ते पर चले थे. डायरेक्टर ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि वह हमेशा शाहिद को चिढ़ाते थे कि उन्हें अरेंज मैरिज के बारे में कुछ भी नहीं पता था.
डायरेक्टर ने इंटरव्यू में एक सीन का खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि एक सीन में जब उन्हें लड़की से मिलने जाना होता है मैंने कुछ और कपड़े बोले होते है वह कोट और जींस में आ गया. मैंने कहां शाहिद वो कपड़े कहां है जो मैंने तुम्हें दिए हैं. तुम लड़की देखने जा रहे हैं, उसने कहा कि मुझे कैजुअल में जाना अच्छा लगा. मैंने बोला ठीक है पर कुछ तो तैयार होते हैं. उसने कहा नहीं सूरज मैं अपनी शादी में भी ऐसे ही जाउंगा. मैंने बोला ठीक है.
पगड़ी नहीं चाहते थे पहनना
शादी के सीन में शाहिद पगड़ी नहीं पहनना थे. वह काफी नाराज हो गए थे. शादी के क्लाइमेक्स में शाहिद ने कहा मैं पगड़ी क्यों पहनूं? मैंने बोला पहननी पड़ेगी. ऐसे में शाहिद नाराज हो गया. लेकिन जब शाहिद ने अपनी शादी की तब सब कुछ वहीं किया जो उसने फिल्म में करने से मना किया.
साल 2006 में रिलीज हुई थी फिल्म
शाहिद कपूर की फिल्म साल 2006 में रिलीज हुई थी. फिल्म में अमृता राव, आलोक नाथ, समीर सोनी, सीमा बिस्वास और अनुपम खेर थे. फिल्म को सूरज बड़जात्या डायरेक्टर किया था. फिल्म उस साल की सबसे हिट फिल्म थी.
इसे भी पढ़ें: रश्मिका मंदाना नहीं ये एक्ट्रेस करती हैं विजय देवरकोंडा के दिल पर राज, ट्वीट कर किया प्यार का इजहार
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.