नई दिल्ली:Tanushree Dutta Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता कई बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. एक्ट्रेस ने अपनी बोल्ड अदाओं से सबको अपना दीवाना बना लिया था. लेकिन एक घटना ने एक्ट्रेस का करियर खत्म कर दिया था. अब कई सालों बाद वह एक फिर अपने करियर को नई दिशा देने की कोशिश में लगीं हैं. जानते हैं एक्ट्रेस से जुड़ी खास बातें...
जमशेदपुर में जन्मी थीं तनुश्री
19 मार्च 1984 को झारखंड के जमशेदपुर में जन्मी तनुश्री दत्ता बचपन से ही काफी हौनार रही हैं. उन्होंने अपनी कॉलेज की पढ़ाई पुणे से की है. जिसके बाद वह मुंबई सेटेल हो गई थीं. उन्होंने हिंदी सिनेमा में करियर बनाने के लिए काफी संघर्ष किया.
2003 में जीता था मिस इंडिया यूनिवर्स खिताब
साल 2003 में तनुश्री दत्ता ने फेमिना मिस इंडिया यूनिवर्स का खिताब जीतकर अपने सिर पर ताज सजाया था. इसके बाद तनुश्री ने मिस यूनिवर्स में भी हिस्सा लिया था, लेकिन वो इस ब्यूटी पेजेंट को नहीं जीत पाई थीं. हालांकि, तनुश्री ने टॉप 10 में जगह जरूर बनाई थी.
ऐसा रहा फिल्मी करियर
साल 2005 में तनुश्री ने ‘आशिक बनाया आपने’ से फिल्मों में कदम रखा था. इस फिल्म के टाइटल सॉन्ग से तनुश्री ने धूम मचा दी थी. अपनी अदाओं से एक्ट्रेस ने पर्दे पर आग लगा दी थी. यह गाना रातों-रात हिट हो गया था. इसके बाद वह 'चॉकलेट', 'भागम-भाग', 'ढोल', 'रिस्क', 'गुड बॉय बैड बॉय', 'सास बहु और सेंसेक्स' और 'अपार्टमेंट' में काम किया था.
नाना पाटेकर पर लगाया था यौन उत्पीड़न का आरोप
तनुश्री बॉलीवुड की बेहद बोल्ड एक्ट्रेस मानी जाती हैं. हालांकि, अब उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली है. तनुश्री उस वक्त चर्चा में आ गई थीं, जब उन्होंने नाना पाटेकर पर छेड़छाड़ का इल्जाम लगाया था. तनुश्री ने बताया था कि कैसे गलत बात को लेकर शिकायत करने पर उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया गया था.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.