नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता संजय सिंह केंद्र की सत्ताधारी पार्टी भाजपा पर बड़ा निशाना साधा है और हमलावार हो रहे हैं. संजय सिंह ने केंद्र की भाजपा सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए राष्ट्रीय चिह्न को बदलने का गंभीर आरोप लगाया है. संजय सिंह ने एक ट्विटर यूजर के ट्वीट पर रिप्लाई देते हुए केंद्र की भाजपा सरकार पर बेहद तीखा हमला बोला है.
क्या आरोप लगाया संजय सिंह ने
संजय सिंह ने केंद्र की भाजपा सरकार पर ट्वीटर के जरिए बड़ा हमला बोला है. संजय सिंह ने भाजपा सरकार पर राष्ट्रीय चिह्न को बदलने का बड़ा आरोप लगाया है. संजय सिंह ने इस बारे में एट ट्वीट भी किया है. जिसमें वे केंद्र की भाजपा सरकार पर हमला साधते हुए दिख रहे हैं.
क्या ट्वीट किया संजय सिंह ने
संजय सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, मैं 130 करोड़ भारतवासियों से पूछना चाहता हूँ राष्ट्रीय चिन्ह बदलने वालों को “राष्ट्र विरोधी”बोलना चाहिये की नही बोलना चाहिये.
मैं 130 करोड़ भारतवासियों से पूछना चाहता हूँ राष्ट्रीय चिन्ह बदलने वालों को “राष्ट्र विरोधी”बोलना चाहिये की नही बोलना चाहिये। https://t.co/JxhsROGMRi
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) July 11, 2022
दरअसल संजय सिंह ने अभिषेक गोयल नाम के एक ट्विटर यूजर के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए ये बातें लिखीं. अभिषेक गोयल ने अपने ट्वीट में राष्ट्रीय चिह्न अशोक स्तंभ की दो फोटो को शेयर किया था. जिसमें यूजर ने लिखा था कि, आप स्वतः ही निष्कर्ष निकालें....
यह भी पढ़ें: Robo Judge: भारत में रोबोट बनेंगे जज और करेंगे न्याय? राजस्थान में पहली एआई अदालत का शुभारंभ
नीचे हमारे राष्ट्रीय चिन्ह की 2 तस्वीरें हैं
एक में सिंह जिम्मेदार शासक की तरह गंभीर मुद्रा में दिख रहा है
और दूसरे में सिर्फ आदमखोर शासक की भूमिका मे खौफ फैलाने जैसा…..
कल पीएम मोदी ने किया था अनावरण
बता दें कि, कल ही पीएम मोदी ने नए ससंद भवन की छत पर राष्ट्रीय चिह्न अशोक स्तंभ का अनावरण किया था. बता दें कि, कांस्य का बना यह प्रतीक 9,500 किलोग्राम वजनी है और इसकी ऊंचाई 6.5 मीटर है. उन्होंने बताया कि इसे नए संसद भवन के शीर्ष पर बनाया गया है और प्रतीक को सहारा देने के लिए इसके आसपास करीब 6,500 किलोग्राम की, स्टील की एक संरचना का निर्माण किया गया है.
यह भी पढ़ें: नए ससंद की नई पहचान: साढ़े 6 मीटर ऊंचा और साढ़े 9 टन का अशोक स्तंभ, पीएम ने किया अनावरण
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.