Delhi Airport: 'दिल्ली एयरपोर्ट को परमाणु बम से उड़ा देंगे', धमकी के बाद अलर्ट पर पुलिस

Delhi Airport Bomb Threat: देश की राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) एयरपोर्ट को दो युवकों ने परमाणु बम (Nuclear bomb)से उड़ाने वाले की धमकी दी है.  धमाके की धमकी मिलने के बाद एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षाकर्मी सहित दिल्ली पुलिस अलर्ट हो गई.

Written by - Ansh Raj | Last Updated : Apr 8, 2024, 10:27 AM IST
Delhi Airport: 'दिल्ली एयरपोर्ट को परमाणु बम से उड़ा देंगे', धमकी के बाद अलर्ट पर पुलिस

नई दिल्ली,Delhi Airport Bomb Threat: देश की राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) एयरपोर्ट को दो युवकों ने परमाणु बम (Nuclear bomb)से उड़ाने वाले की धमकी दी है.  धमाके की धमकी मिलने के बाद एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षाकर्मी सहित दिल्ली पुलिस अलर्ट हो गई. वहीं दिल्ली पुलिस ने धमकी देने वाले दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया है. 

बम से उड़ाने की दी धमकी
भारत के सबसे ज्यादा बीजी एयरपोर्ट में से एक इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब हवाई-जहाज में सफ़र करने वाले दो यात्रियों ने ही IGI Airport को परमाणु बम से उड़ाने की धमकी दे दी. यह सुनते ही हवाईअड्डे पर तैनात सुरक्षाकर्मी और दिल्ली पुलिस के जवान अलर्ट हो गए. पुलिस ने आईजीआई एयरपोर्ट को परमाणु बम से उड़ाने की धमकी देने वाले दोनों यात्रियों को हिरासत में ले लिया

पुलिस ने किया गिरफ्तार 
दिल्ली पुलिस ने इस मामले में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि विमान में यात्रा करने वाले यात्रियों की तलाशी ली जा रही थी. इसी दौरान दो यात्रियों ने धमकी दी थी. एयरपोर्ट को परमाणु बम से उड़ाने की धमकी देने के बाद दोनों यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके खिलाफ एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में IPC की धारा 182/505(1)बी के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप

ट्रेंडिंग न्यूज़