नई दिल्लीः कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मानहानि मामले में सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है. सर्वोच्च अदालत ने उनकी सजा पर फिलहाल रोक लगा दी है. वहीं राहुल को मिली इस राहत पर कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा, 'यह नफरत के खिलाफ मोहब्बत की जीत है.' वहीं ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल हो जाएगी? वह संसद जा सकेंगे?
राहुल की सदस्यता बहाल करने के लिए पत्र लिखेंगे अधीर रंजन
लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि यह खुशी का दिन है. वह आज ही राहुल गांधी की सदस्यता बहाल करने के लिए लोकसभा स्पीकर को पत्र लिखेंगे. सोमवार को लोसकभा खुलते ही यह मांग करूंगा. इस वक्त में सदन के परिसर में हूं. अभी मैं स्पीकर से इस बारे में बात करने जा रहे हैं.
#WATCH | "It's a happy day...I will write and speak to Lok Sabha Speaker today itself," says Congress MP Adhir Ranjan Chowdhury after Supreme Court stayed conviction of Rahul Gandhi in Modi surname remark case. pic.twitter.com/ePhhcuCqXW
— ANI (@ANI) August 4, 2023
उच्चतम न्यायालय ने कहा कि जब तक मानहानि केस में राहुल गांधी की याचिका पर सुनवाई पूरी नहीं हो जाती है तब तक उनकी दोषसिद्धि पर रोक रहेगी.
विपक्षी गठबंधन के लिए राहत
सुप्रीम कोर्ट की ओर से राहुल गांधी की सजा पर लगी रोक से कांग्रेस के साथ-साथ विपक्षी गठबंधन इंडिया को भी राहत मिली है. राहुल गांधी को इस मामले में निचली अदालत से दो साल की सजा सुनाए जाने के बाद उनकी सदस्यता रद्द हो गई थी. वह केरल की वायनाड सीट से सांसद थे. वहां अभी उपचुनाव भी नहीं हुए हैं. अयोग्य होने के बाद राहुल को अपना बंगला भी खाली करना पड़ा था लेकिन अब राहुल गांधी की सदस्यता बहाल हो सकती है. वह मानसून सत्र में हिस्सा ले सकते हैं.
वहीं राहुल गांधी पर आए इस फैसले के बाद कांग्रेस ने ट्वीट किया, 'आ रहा हूं... सवाल जारी रहेंगे'
आ रहा हूं... सवाल जारी रहेंगे pic.twitter.com/pjewZg06gz
— Congress (@INCIndia) August 4, 2023
अधिकतम सजा पर सुप्रीम कोर्ट का सवाल
सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को अधिकतम सजा देने पर सवाल खड़ा किया. कोर्ट ने कहा, वह जानना चाहता है कि राहुल गांधी को अधिकतम सजा क्यों दी गई? अगर उन्हें 1 साल 11 महीने की सजा होती तो उनकी संसद सदस्यता नहीं जाती.
चुनाव लड़ सकेंगे राहुल
अगर सुप्रीम कोर्ट दो साल की सजा बरकरार रखता तो राहुल 2024 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ पाते लेकिन सुप्रीम कोर्ट की ओर से अधिकतम सजा पर सवाल उठाने से साफ है कि राहुल 2024 का चुनाव भी लड़ते दिखने वाले हैं.
यह भी पढ़िएः राहुल गांधी को सुप्रीम राहत, मानहानि केस में सजा पर फिलहाल रोक, जानिए सर्वोच्च अदालत ने क्या कहा?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.