नई दिल्लीः साल 2023 में एशिया कप का 16वां एडिशन खेला जाना है. इसकी मेजबानी का जिम्मा पाकिस्तान को सौंपा गया है. इसे देखते हुए BCCI ने बहुत पहले ही अपना रुख स्पष्ट कर दिया था कि वह एशिया कप का हिस्सा बनने किसी भी कीमत पर पाकिस्तान नहीं जाएगा. इसके बाद बीसीसीआई और पीसीबी के बीच लगातार जुबानी जंग जारी रही. इसी बीच एशिया कप को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है.
BCCI के शर्तों को मानने के लिए राजी हुआ PCB
अपडेट यह है कि पीसीबी बीसीसीआई के शर्तों को मानने के लिए राजी हो गया है और बोर्ड ने एशिया कप में भारत के मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाने का प्रस्ताव पेश किया है. पीसीबी प्रमुख नजम सेठी की ओर से यह प्रस्ताव एशियन क्रिकेट काउंसिल को भेजा गया है.
'भारत न्यूट्रल वेन्यू पर खेल सकता है अपना मैच'
नजम सेठी की ओर से भेजे गए इस प्रस्ताव में कहा गया है कि भारत एशिया कप के लिए अगर पाकिस्तान आना नहीं चाह रहा है, तो वह टूर्नामेंट के अपने सभी मुकाबले पाकिस्तान के बाहर न्यूट्रल वेन्यू पर खेल सकता है. वहीं, बाकी की टीमें अपना मुकाबला पाकिस्तान में ही खेलेगी.
'पाकिस्तान से बाहर अपना मैच खेल सकता है भारत'
नजम सेठी ने कहा, 'हमने एशिया कप में भारत के मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर कराने का फैसला किया है. भारत अगर एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं आना चाहता है, तो वह अपना मैच पाकिस्तान से बाहर खेल सकता है. हमने अपना यह प्रस्ताव एशियाई क्रिकेट परिषद को भेज दिया है.'
भारत आने वाले हैं पाकिस्तान के विदेश मंत्री
बता दें कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी अगले महीने भारत के गोवा में होने वाले शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन काउंसिल के दौरे पर आने वाले हैं. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि भुट्टो के इस भारत दौरे से दोनों देशों के बीच संबंध अच्छे हो सकते हैं.
'सामान्य हो सकते हैं दोनों देशों के रिश्ते'
पीसीबी प्रमुख नजम सेठी ने आगे कहा, 'हमें गुप्त रूप से बताया गया है कि दोनों देशों के बीच रिश्ते सामान्य हो सकते हैं. अगर वाकई में ऐसा होता है, तो 2025 में पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी होने वाली है. ऐसे में हमें उम्मीद है कि भारत इसमें शामिल होने के लिए पाकिस्तान आ सकता है. फिलहाल, हमें एशिया कप तटस्थ स्थान पर खेलने की सलाह दी गई है और साथ ही हमें भारत में जाकर वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने की सलाह दी गई है.'
ये भी पढ़ेंः IPL से संन्यास को लेकर धोनी का बड़ा खुलासा, चेन्नई के मैदान में दिया ये अपडेट
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.