Apple जल्द लांच कर सकता है नया मैकबुक, 15.5 इंच स्क्रीन के साथ होंगे ये नए फीचर्स

एप्पल 15.5 इंच का मैकबुक एयर विकसित कर रहा है जो 2023 के वसंत में लॉन्च हो सकता है. एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. मैकरियूमर्स की रिपोर्ट के अनुसार, डिस्प्ले विश्लेषक रॉस यंग के अनुसार, नए मैकबुक एयर के लिए डिजाइन किए गए पैनलों का प्रोडक्शन 2023 की पहली तिमाही में शुरू होगा.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 16, 2022, 01:25 PM IST
  • अब तक का सबसे बड़ा मैकबुक एयर होगा लांच
  • जानिए कैसा होगा इस नए मैकबुक का डिजाइन
Apple जल्द लांच कर सकता है नया मैकबुक, 15.5 इंच स्क्रीन के साथ होंगे ये नए फीचर्स

सैन फ्रांसिस्को: एप्पल 15.5 इंच का मैकबुक एयर विकसित कर रहा है जो 2023 के वसंत में लॉन्च हो सकता है. एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. मैकरियूमर्स की रिपोर्ट के अनुसार, डिस्प्ले विश्लेषक रॉस यंग के अनुसार, नए मैकबुक एयर के लिए डिजाइन किए गए पैनलों का प्रोडक्शन 2023 की पहली तिमाही में शुरू होगा.

अब तक का सबसे बड़ा मैकबुक एयर होगा लांच

14 और 16 इंच के मैकबुक प्रो मॉडल के बीच आकार का यह अब तक का सबसे बड़ा मैकबुक एयर होगा. जबकि यंग ने कहा कि इसका डिस्प्ले 15.5 इंच का होगा, उन्होंने पहले कहा था कि यह लगभग 15.2 इंच होगा.
उम्मीद है कि इसमें मैगसेफ चाजिर्ंग पोर्ट, अपग्रेडेड स्पीकर सिस्टम और 1080पी कैमरा होगा.

इस नए मैकबुक आपको मिलेंगे ये फीचर्स

नई मैकबुक एयर एम2 और एम2 प्रो चिप विकल्पों के साथ उपलब्ध होने की उम्मीद है. इसके अलावा, 15-इंच मैकबुक एयर में 13-इंच मैकबुक एयर के समान सामान्य डिजाइन की सुविधा होने की संभावना है जो पिछले साल फ्लैट किनारों, एक बड़े फोर्स टच ट्रैकपैड, फंक्शन की के साथ एक कीबोर्ड और भी बहुत कुछ के साथ जारी किया गया था.

जानिए कैसा होगा इस नए मैकबुक का डिजाइन

मार्च में, यह बताया गया था कि तकनीकी दिग्गज 15-इंच मैकबुक एयर विकसित कर रहा है, जिसके अगले साल लॉन्च होने की उम्मीद थी. यह पतला और हल्का होने की उम्मीद है और यह 24-इंच आईमैक जैसे नीले, हरे, गुलाबी, चांदी, पीले, नारंगी और बैंगनी रंग के विकल्पों में आ सकता है.

(इनपुट- आईएएनएस)

यह भी पढ़िए: Instagram Account हो गया है हैक, तो न हों परेशान, इस तरह कर सकेंगे रिवाइव

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़