नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान के 9.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच जाने से 'शीत दिवस' दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, न्यूनतम तापमान के 10 डिग्री सेल्सियस से कम हो जाने और अधिकतम तापमान के मौसम के सामान्य तापमान से 4.5 से 6.4 डिग्री सेल्सियस तक नीचे गिर जाने के बाद 'शीत दिवस' होता है. दिल्ली के कुछ हिस्सों में सुबह घना कोहरा छाया रहा.
जानें मौसम विभाग ने क्या कहा
आईएमडी ने बताया कि सफदरजंग वेधशाला ने अधिकतम तापमान 14.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के सामान्य तापमान से पांच डिग्री कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है. रिज वेधशाला में न्यूनतम तापमान 9.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पालम में सुबह 8:30 बजे दृश्यता 50 मीटर थी.
प्रदूषण का क्या है अपडेट
दिल्ली का गुरुवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 7.7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक, शुक्रवार शाम सात बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 329 (बहुत खराब) था.
शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा माना जाता है, 51 और 100 के बीच एक्यूआई को 'संतोषजनक और 101 और 200 के बीच एक्यूआई को मध्यम माना जाता है, जबकि 201 और 300 के बीच एक्यूआई खराब , 301 और 400 के बीच एक्यूआई बहुत खराब खराब तथा 401 और 500 के बीच एक्यूआई गंभीर माना जाता है. पिछले कुछ दिनों से यूपी के कई हिस्सों में बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने कई राज्यों में बारिश की आशंका जताई है.
ee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.