नई दिल्लीः शेख हसीना के सत्ता से जाने के बाद से जहां बांग्लादेश नई दिल्ली से दूरियां बढ़ाते दिख रहा है तो वहीं इस्लामाबाद के नजदीक जाने के प्रयास कर रहा है. अब बांग्लादेश के एक टॉप जनरल ने पाकिस्तान का दौरा किया है. उन्होंने मंगलवार को रावलपिंडी में पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर से मुलाकात की.
संबंध मजबूत करने पर दोनों का जोर
बांग्लादेश सशस्त्र बल डिविजन के प्रिंसिपल स्टाफ ऑफिसर (PSO) लेफ्टिनेंट जनरल एस एम कमरुल हसन की इस मुलाकात के बाद पाकिस्तान सेना की मीडिया मामलों की शाखा आईएसपीआर ने बयान जारी किया. बयान के मुताबिक, दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के साथ अपने संबंधों में लचीलापन लाने पर जोर दिया. साथ ही दोनों अधिकारियों ने रक्षा संबंधों पर भी चर्चा की.
बयान की मानें तो दोनों ही पक्षों ने द्विपक्षीय सैन्य सहयोग को बढ़ाने और इस दिशा में काम करने के लिए आगे का रास्ता तलाशने पर जोर दिया.
'बाहरी प्रभावों के खिलाफ असरदार' हो साझेदारी
सेना के अनुसार, रावलपिंडी में जनरल हेडक्वार्टर (जीएचक्यू) में हुई बैठक में दोनों ने क्षेत्र की सुरक्षा संबंधी चिंताओं पर व्यापक चर्चा की और 'द्विपक्षीय सैन्य सहयोग बढ़ाने के रास्तों' पर विचार-विमर्श किया. सेना ने कहा कि दोनों ने 'मजबूत रक्षा संबंध' के महत्व को रेखांकित किया और इस बात पर जोर दिया कि दोनों देशों के बीच स्थायी साझेदारी 'बाहरी प्रभावों के खिलाफ असरदार' होनी चाहिए.
यात्रा को दुर्लभ बता रहा है पाक मीडिया
दिलचस्प बात यह रही कि बांग्लादेशी लेफ्टिनेंट ने उस पाकिस्तानी सेना की तारीफ भी की, जिसने मुक्ति संग्राम के समय लोगों पर कभी न भुला पाने वाले अत्याचार किए थे. यही वजह है कि पाकिस्तानी मीडिया भी बांग्लादेश सेना के सीनियर अधिकारी की इस यात्रा को 'दुर्लभ' बता रहा है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.