Asia Cup 2023: शाकिब की अगुवाई में बांग्लादेश टीम का ऐलान, इस युवा खिलाड़ी को मिला मौका
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1821326

Asia Cup 2023: शाकिब की अगुवाई में बांग्लादेश टीम का ऐलान, इस युवा खिलाड़ी को मिला मौका

Asia Cup 2023 Bangladesh Squad: ऑलराउंडर शाकिब-अल-हसन की अगुवाई में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. तमीम इकबाल कमर में चोट की वजह से इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगे.

Asia Cup 2023: शाकिब की अगुवाई में बांग्लादेश टीम का ऐलान, इस युवा खिलाड़ी को मिला मौका

Asia Cup 2023: बांगलदेश क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप 2023 के टीम का ऐलान कर दिया है. ऑलराउंडर शाकिब-अल-हसन 17 सदस्यीय टीम का नेतृत्व करेंगे. इस टूर्नामेंट में बांगल्देश ने 22 साल के बल्लेबाज तंजीद हसन को पहली बार टीम में शामिल किया है.बल्लेबाज तमीम इकबाल ने हाल ही में अपने कप्तानी पद को छोड़ दिया था, जिसके बाद बोर्ड ने शाकिब को कप्तान नियुक्त किया. 

ईएसपीएन क्रिकइन्फो के मुताबिक, "हसन, मुहम्मद नईम दो शुरुआती बल्लेबाज हैं, जो अनुभवी तमीम इकबाल की जगह पर खेलेंगे. तमीम अपनी पीठ की चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. हसन ने हाल ही में खत्म हुए एसीसी इमर्जिंग एशिया कप में भी हिस्सा लिया था. इस टूर्नामेंट में युवा बल्लेबाज तीन अर्धशतक बनाए थे, और साथ ही पिछले सीजन में ढाका प्रीमियर लीग (डीपीएल) में उनका प्रदर्शन बहुत ही अच्छा रहा था. वहीं टीम में शमीम हुसैन, महेदी हसन और नसुम अहमद की वापसी हुई है.

श्रीलंका के खिलाफ पहला मैच
नईम ने पिछले महीने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 मैच खेला था. जबकि शमीम अपनी प्रदर्शन की वजह से टीम जगह पाने में सफल रहा है. वहीं महेंदी के चयन से स्पिन गेंदबाजी में गहराई और आक्रमकता को को बल मिलेगा. महेंदी ने हाल ही में एसीसी इमर्जिंग एशिया कप में शानदार प्रदर्शन किया था. बांग्लादेश एशिया कप में पहला मैच 31 अगस्त को पल्लेकेले में श्रीलंका के खिलाफ खेलेगा.

Asia Cup 2023 Bangladesh Squad: शाकिब अल हसन ( Shakib-al-hasan / Captain), लिट्टन दास ( Litton Das ), तनजीद हसन ( Tanjeed Haasn ), नजमुल हुसैन शन्तो ( Najmul Hossain Shanto ), तौहीद हृदोय ( Towhid Hridoy ), मुश्फिकुर रहीम ( Mushfiq ur Rahim ), मेंहदी हसन मिराज ( Mehandi Hasan Meraj ), तस्कीन अहमद ( Taskeen Ahmed ), मुस्तफिजुर रहमान ( Mustafizur rahman ), हसन महमूद ( Hassam mahmud ), महेदी हसन ( Mahendi hasan ), नसुम अहमद ( nasum Ahmed ), शमीम हुसैन ( Shamim Hussain ) , अफीफ हुसैन ( Afif Hossain ) , शोरफुल इस्लाम( Shoriful Islam ), एबादोत हुसैन ( Ebadot Hossain ), मोहम्मद नईम ( Mohammad Naeem ).

Trending news