Ind vs Pak T20 Match in Cinema Hall: भारत और पाकिस्तान का मैच 23 अक्टूबर को होना है. आपको जानकर हैरानी होगी इस मैच को 45 शहरों के सिनेमाघरों में लाइव दिखाया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर
Trending Photos
Ind vs Pak T20 Match in Cinema Hall: भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच मुकाबला किसी त्योहार से कम नहीं होता है. मैच का लुत्फ उठाने के लिए पूरे घर वाले साथ बैठते हैं. 23 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान की टीमें भिड़ने वाली हैं. इससे पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार विभिन्न सिनेमाघरों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी आईसीसी के साथ समझौता किया है कि वह यह टी20 वर्ल्ड कप सिनेमाघरों में दिखाएंगे.
आईनॉक्स लीजर लिमिटेड ने टीम इंडिया के जरिए खेले जाने वाले सभी मैच, सेमीफाइन और फाइनल तक सिनेमाघरों में लाइव दिखाने के लिए आईसीसी के साथ हस्ताक्षर किया है. आईनॉक्स लीजर लिमेटेड की तरफ से जारी किए गए एक बयान में कहा गया है कि 25 से ज्यादा शहरों में आईनॉक्स मल्टीप्लेक्स में मैचों का सीधा प्रसारण किया जाएगा.
जानकारी के अनुसार भारत के 45 शहरों की 100 स्क्रीन पर रविवार को होने वाले मैच का सीधा प्रसारण किया जाएगा. आपको बता दें 16 अक्टूबर से टी20 के वॉर्मअप मैचों की शुरूआत हो गई थी, फाइनल 13 नवंबर को खेला जाएगा.
आपको बता दें आखिरी बार भारत टी20 वर्ल्ड कप 2007 में जीता था. उस वक्त एमएस धोनी (MS Dhoni) कप्तान थे. जिसके बाद अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में यह पहला टी20 वर्ल्ड कप होने जा रहा है. रोहित इस कप को जीतने के लिए हर कोशिश करने चाहेंगे. आपको बता दें भारत एक बार टी20 वर्ल्ड कप जीता है, श्रीलंका 2 बार और पाकिस्तान एक बार.
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.
स्टैंडबाई खिलाड़ी- मोहम्मद सिराज, श्रयस अय्यर, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: उस्मान कादिर, मोहम्मद हारिस, शाहनवाज दहानी.