TMC Candidates list: तृणमूल कांग्रेस ने रविवार को आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सभी 42 लोकसभा सीटों के लिए नामों का ऐलान कर दिया. ममता बनर्जी ने टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युसुफ पठान को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, बशीरहाट से अभिनेत्री नुसरत जहां की टिकट काट दी है.
Trending Photos
TMC Candidates list: तृणमूल कांग्रेस ने रविवार को आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सभी 42 लोकसभा सीटों के लिए नामों का ऐलान कर दिया. ममता बनर्जी ने टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युसुफ पठान को उम्मीदवार बनाया है. इंडिया ब्लॉक के लिए यह बहुत बड़ा झटका है, क्योंकि पूर्व क्रिकेटर को टीएमसी ने बहरामपुर से मैदान में उतारा है. इस सीट से कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी मौजूदा सांसद हैं. वहीं, पार्टी ने मौजूदा सांसद अभिनेता नुसरत जहां का बशीरहाट ( संदेशखाली निर्वाचन क्षेत्र) से टिकट काट दिया है.
इसके अलावा पार्टी ने रिश्वत के बदले लोकसभा में सवाल की वजह से निष्कासित की गईं महुआ मोइत्रा को सीटिंग सीट कृष्णानगर लोकसभा क्षेत्र से टिकट दिया है. संदेशखाली विवाद के बाद बशीरहाट की मौजूदा सांसद नुसरत जहां की टिकट काट ली गई है, उनकी जगह इस सीट से पार्टी ने हाजी नुरुल इस्लाम उम्मीदवार बनाया है. वहीं, अभिनेत्री सायोनी घोष जादवपुर निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगी.
कांग्रेस-TMC में इस वजह से नहीं बनी बात
तृणमूल ने बहरामपुर उम्मीदवार के रूप में पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान के नाम की घोषणा की है, इस सीट का कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी साल 1999 से प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. यह उन सीटों में से एक थी जिसके साथ कांग्रेस-टीएमसी सीट-बंटवारे की बातचीत में बाधा बनी, क्योंकि ममता बनर्जी यह सीट कांग्रेस के लिए नहीं छोड़ना चाहती थीं.
यहां देखें पूरी लिस्ट.....
1.कूचबिहार-जगदीश चंद्र बसुनिया
2.अलीपुरद्वार - प्रकाश चिक बड़ाईक (राज्यसभा सदस्य)
3.जलपाईगुड़ी - निर्मल चंद्र राय (विधायक)
4.दार्जिलिंग - गोपाल लामा
5.रायगंज- कृष्णा कल्याणी
6.बालुरघाट- बिप्लब मित्रा (मंत्री)
7.मालदा उत्तर - प्रसून बनर्जी (पूर्व आईपीएस अधिकारी)
8.मालदा दक्षिण - शनावाज़ अली रहमान
9.जंगीपुर- खलीलुर्रहमान
10.बहरामपुर - युसूफ पठान (पूर्व भारतीय क्रिकेटर)
11.मुर्शिदाबाद - अबू ताहिर खान
12.कृष्णानगर-महुआ मोइत्रा
13.रानाघाट - मुकुट मणि अधिकारी (भाजपा विधायक)
14.बनगांव - विश्वजीत दास
15.बैरकपुर – पार्थ भौमिक (मंत्री)
16.दमदम-सौगत रॉय (सांसद)
17.बारासात - काकली घोष दस्तीदार (सांसद)
18.बशीरहाट - हाजी नुरुल इस्लाम
19.जॉयनगर - प्रतिमा मंडल
20.मथुरापुर-बापी हलधर
21.डायमंड हार्बर - अभिषेक बनर्जी
22.जादवपुर- सायोनी घोष (युवा टीएमसी अध्यक्ष)
23.कोलकाता दक्षिण - माला रॉय (सांसद)
24.कोलकाता उत्तर - सुदीप बंदोपाध्याय (एमपी)
25.हावड़ा- प्रसून बनर्जी (सांसद)
26.उलूबेरिया- साजदा अहमद
27.श्रीरामपुर - कल्याण बनर्जी (सांसद)
28.हुगली- रचना बनर्जी (अभिनेता)
29.आरामबाग-मिताली बाग
30.तमलुक - देबांग्शु भट्टाचार्य
31.कांथी - उत्तम बारिक
32.घाटल - दीपक अधिकारी (सांसद)
33.झारग्राम - कालीपाड़ा सोरेन
34.मेदिनीपुर - जून मलैया (विधायक)
35.पुरुलिया-शांतिराम महतो
36.बांकुरा - अरूप चक्रवर्ती (विधायक)
37.बिष्णुपुर - सुजाता मंडल खान ( निवर्तमान भाजपा सांसद की पूर्व पत्नी)
38.बर्दवान - डॉ शर्मिला सरकार
39.बर्दवान-दुर्गापुर- कीर्ति आज़ाद (पूर्व क्रिकेटर)
40.आसनसोल - शत्रुघ्न सिन्हा (सांसद)
41.बोलूर - असित मल (एमपी)
42.बीरभूम - शताब्दी रॉय (सांसद)