Kanpur Accident: दो ट्रकों के बीच पिसी कार; पांच लोगों की मौके पर हुई मौत
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2471826

Kanpur Accident: दो ट्रकों के बीच पिसी कार; पांच लोगों की मौके पर हुई मौत

Kanpur Accident: कानपुर में दो ट्रकों के बीच एक कार पिस गई है. हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है. पुलिस ने मौके पहुंचकर बचाव काम शुरु किया. इससे पहले मिर्जापुर में भयानक हादसा हुआ था.

Kanpur Accident: दो ट्रकों के बीच पिसी कार; पांच लोगों की मौके पर हुई मौत

Kanpur Accident: उत्तर प्रदेश के कानपुर में आज सुबह एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. यह हादसा रामादेवी से पनकी भौती जाने वाले हाईवे पर हुआ है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हाईवे पर सुबह एक तेज रफ्तार डंपर के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया. जिससे डंपर के पीछे चल रही कार उसमें जा टकराई, इसके बाद दोनों वाहनों के पीछे चल रहे ट्राला ने कार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी.

5 लोगों की मौत
दो ट्रकों के बीच कार के एक्सीडेंट में परखच्चे उड़े गए. इस हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम और अग्निशमन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे. उन्होंने मृतकों को कार से बाहर निकाला और अस्पताल को भेज दिया. मृतकों में चार लोग पीएस‌आइटी के छात्र हैं, जिसमें दो छात्राएं भी शामिल हैं. मृतकों में प्रतीक सिंह, गरिमा, सतीश, आयुषी व चालक विजय साहू शामिल हैं. इसके अलावा मारे जाने वालों में चालक सनिगवां निवासी विजय साहू भी शामिल है. डंपर चालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है या नहीं, इसको लेकर जानकारी सामने नहीं आई है.

UP News: मिर्जापुर में बड़ा हादसा! ट्रक और ट्रैक्टर के टकरा जाने से 10 मजदूरों की मौत

मिर्जापुर में हादसा
बता दें कि हाल ही में उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में एक ट्रक और ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर में 10 मजदूरों की मौत हो गई थी और तीन घायल हो गए थे. इस हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा और बसपा मुखिया मायावती समेत कई नेताओं ने दुख जताया था. वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान लिया था और सहायता राशि का ऐलान किया था. पीएम मोदी ने कहा था कि मिर्जापुर में हुआ सड़क हादसा अत्यंत पीड़ादायक है. इसमें जान गंवाने वालों के शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. ईश्वर उन्हें इस पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करे. इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है.

Trending news