यह मामला बिजनौर के धामपुर कोतवाली इलाके के गांव हुसैनपुर का है, जहाँ एक हिन्दू नौजवान को मुस्लिम बनाकर उसका मुस्लिम लड़की से निकाह किया जा रहा था. इस मामले में पुलिस ने लड़की, उसके माता-पिता समेत चार लोगों को जेल भेज दिया है.
Trending Photos
बिजनौर: उत्तर प्रदेश में आये दिन मुस्लिम नौजवानों को 'लव जिहाद' और शादी के लिए अपनी प्रेमिका पर धर्म बदलने का दबाव डालने के इलज़ाम में गिरफ्तार किया जाता रहा है. लेकिन बिजनौर में एक ऐसा मामले सामने आया है, जिसमें एक मुस्लिम लड़की और उसके माँ- बाप सहित एक क़ाज़ी को शादी के लिए एक हिन्दू लड़के को जबरन इस्लाम मजहब कबूल करवाने के इलज़ाम में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इस मामले में हिंदूवादी संगठन के लोग भी एक्टिव हो गए हैं.
शादी के लिए रखी थी इस्लाम कबूल करने की शर्त
बिजनौर के धामपुर कोतवाली इलाके के गांव हुसैनपुर निवासी जसवंत सिंह ने पुलिस में शिकायत की थी कि उसके बेटे मुकुल को शादी के लिए जबरन मुसलमान बनाने की कोशिश की गयी. मुकुल धामपुर के एक मेडिकल स्टोर पर कई सालों से नौकरी करता था. वहीँ, मोहम्मद शाहिद नाम के एक शख्स की बेटी सायमा से मुकुल को मोहब्बत हो गयी. कई साल तक प्यार में रहने के बाद दोनों से शादी का फैसला किया. सायमा के घर वालों को खबर मिलने के बाद घर के लोगों ने एक हिन्दू लड़के से शादी कराने से इनकार कर दिया. बेटी के इसरार पर माँ- बाप ने एक शर्त रख दी कि अगर लड़का अपना धर्म छोड़कर मुसलमान बन जाए तो शादी हो सकती है.
प्यार में पड़ा मुकुल लड़की और उसकी माँ का प्रस्ताव सुनकर मुसलमान बनने के लिए राज़ी हो गया.
धर्म परिवर्तन और निकाह के पहले बिगड़ गया खेल
तय हुआ के मुकुल को पहले कलमा पढ़ाकर इस्लाम कबूल करवाया जाएगा और फिर उसके बाद उसका सायमा के साथ निकाह होगा. मुकुल को लेकर सायमा का परिवार इस काम के लिए मदरसा पहुंचा था.. मुकुल मुसलमान बनता और सायमा से उसका निकाह होता इसके पहले ही मौके पर पहुँच कर पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिए. दरअसल, मुकुल के पिता जसवंत सिंह की शिकायत पर पुलिस ने ये कार्रवाई की थी. लड़के के पिता की शिकायत पर पुलिस ने सायमा, उसकी माँ रुखसाना, पिता मोहम्मद शाहिद और मदरसे के मौलाना कारी इरशाद को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ धर्म परिवर्तन कानून के तहत मुकदमा लिखने के बाद सभी को जेल भेज दिया. वहीँ, निकाह पढ़ाने के लिए आये क़ाज़ी साहब फरार बताए जा रहे हैं. अपर पुलिस अधीक्षक धर्म सिंह माछ॔ल ने कहा, "पुलिस ने तहरीर की बुनियाद पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है.
आशिक मुकुल
मुकर गया आशिक
निकाह और इस्लाम कबूल करने से बचे मुकुल ने कहा कि दरअसल वो स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत कोर्ट में शादी करना चाहता था, लेकिन लड़की की मां के बहकावे में आ गया था. अब वो कोर्ट में ही शादी करेगा, जहाँ उसे अपना धर्म न बदलना पड़े. अगर कोर्ट में शादी नहीं हो पाई तो, इस सवाल पर मुकुल ने कहा, " तो फिर सायमा अपनी दुनिया में खुश रहे, हम अपनी दुनिया में खुश रह लेंगे. हालांकि, सायमा से मोहब्बत का लिहाज रखते हुए मुकुल ने इतना ज़रूर कहा है कि वो चाहता है कि सायमा जल्द से जल्द जेल से बाहर आ जाये.
मामले में युवा हिंदू वाहिनी का दखल
इस पूरे मामले में नया मोड़ उस वक़्त आया, जब युवा हिंदू वाहिनी के मंडल प्रभारी डॉक्टर एमपी सिंह ने इस मामले में दखल दी थी. एमपी सिंह कार्यकर्ताओं के साथ इस मामले को संज्ञान में लेकर कोतवाल से मिले थे. उन्होंने धर्म परिवर्तन कर जबरन निकाह करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की हैं. वहीँ, इस पूरे केस में हमें लड़की पक्ष का कोई बयान अभी तक नहीं मिल पाया है.
----------------------------