Hazrat Ali (Razi) Birthday Special: हजरत अली ने अपने दौर में इंसानियत की भलाई के लिए कई अच्छी बातें कही हैं. ये बातें आज के दौर में भी फिट बैठती हैं. आज उनकी पैदाइश के दिन पर आपके सामने पेश कर रहे हैं उनकी कुछ बेहतरीन बातें.
Trending Photos
Hazrat Ali (Razi) Birthday Special: आज हजरत अली रजि0 का यौम-ए-पैदाइश है. इस्लाम में हरजरत अली रजि0 का बड़ा मरतबा है. वह चौथे खलीफ हैं. वह प्रोफेट मोम्मद स0 के दामाद थे. कुछ मुसलमान उन्हें प्रोफेट मोहम्मद स0 के बाद सबसे ज्यादा प्रभाव रखने वाला शख्स मानते हैं. हजरत अली रजि0 ऐसे शख्स थे जिन्होंने सबसे पहले इस्लाम कुबूल किया. उन्होंने जंग में कभी भी प्रोफेट मोहम्मद को अकेला नहीं छोड़ा. उन्होंने उन्होंने 656 ई0 से 661 ई0 तक शासन किया.
हजरत अली रजि0 के कौल:
1 नफरत दिल का पागलपन है.
2 सबसे अच्छी आंख वह है जो हकीकत का सामना करती है.
3 सबसे बड़ा पाप वह है जो करने वाले की नजर में छोटा हो.
4 अदब बेहतरीन कमाल है और दान सबसे अच्छी पूजा है.
5 मौत को हमेशा याद रखें लेकिन मौत की कभी आरजू न करें.
6 सबसे अच्छा निवाला वह है, जो कड़ी मेहनत से कमाया जाता है.
7 जो आप अपने लिए पसंद करो, वही दूसरों के लिए भी पसंद करो.
8 इंसान जिंदगी में मायूस हो तो कामयाबी में भी नाकामी नजर आती है.
9 दोस्त को दौलत की नजर से न देखें. वफ़ादार दोस्त अक्सर गरीब होते हैं.
10 दो तरह की चीज़ें देखने में छोटी नजर आती हैं, एक दूर से दूसरी गुरूर से.
11 उस शख्स को कभी मौत नहीं आती है, जो तालीम (Education) को जिंदगी देता है.
12 गुनाह पर अफसोस गुनाह को मिटा देता है, अच्छाई पर गुरूर अच्छाई को खत्म कर देता है.
13 दुनिया में सबसे कठिन काम है खुद को सुधारना और सबसे आसान काम है दूसरों की आलोचना करना.
14 अगर यकीन सीखना है, तो पक्षियों से सीखें कि जब वे शाम को घर लौटते हैं, तो उनकी चोंच में कल के लिए दाना नहीं होता.
15 अगर कोई आपको केवल जरूरत के वक्त ही याद करता है, तो परेशान न हों, बल्कि फख्र करें कि अंधेरे में उन्हें जिस रोशनी की जरूरत है, वह आप हैं.