Pulwama Attack: कौन था पुलवामा में हमले का गुनहगार, जिसमें शहीद हुए थे मुल्क के 40 जवान
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2645589

Pulwama Attack: कौन था पुलवामा में हमले का गुनहगार, जिसमें शहीद हुए थे मुल्क के 40 जवान

Pulwama Attack: पुलवामा हमले की आज बर्सी है और इस मौके पर हम आपको उस आतंकी के बारे में बताने वाले हैं, जिसने इस घटना को अंजाम दिया था. पूरी खबर पढें.

Pulwama Attack: कौन था पुलवामा में हमले का गुनहगार, जिसमें शहीद हुए थे मुल्क के 40 जवान

Pulwama Attack: पुलवामा हमला देश के सबसे भयानक हमलों में से एक था. इस हमले में 40 जवान शहीद हुए थे. आखिर पुलवामा हमला किसने किया था? दरअसल पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड जैश-ए-मोहम्मद को माना जाता है और इसे अंजाम देने वाले आतंकी का नाम आदिल अहमद डार था.

कौन था आदिल अहमद डार?

14 फरवरी 2019 को हुआ यह हमला सीआरपीएफ के काफिले पर हुआ था. हमले को अंजाम देने वाला आदिल अहमद डार जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले का ही रहने वाला था. रिपोर्ट्स के मुताबिक आदिल पाकिस्तान के संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा हुआ था. आइये जानते हैं पुलवामा के आतंकी आदिल डार के बारे में कुछ फैक्ट्स

- आदिल अहमद डार पुलवामा जिले के काकापोरा इलाके के गुंडीबाग गांव का रहने वाला था.

- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह 2018 में अपने घर से लापता हो गया था और उसी साल आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद में शामिल हो गया था. 

- रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह स्कूल में पढ़ाई कर रहा था लेकिन उसका दिमाग कट्टरपंथी विचारधारा से लगातार प्रभावित हो रहा था.

- कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उसे भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने पहले हिरासत में लिया था, लेकिन बाद में छोड़ दिया गया. इसके बाद उसने आतंकवादी संगठन ज्वाइन किया.

- पुलवामा हमले से पहले आदिल अहमद डार का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह भारत के खिलाफ जहर उगल रहा था और खुद को "फिदायीन" (आत्मघाती हमलावर) बता रहा था. यह वीडियो जैश-ए-मोहम्मद ने जारी किया था.

- 14 फरवरी 2019 को आदिल अहमद डार एक कार में 300 किलो विस्फोटक लेकर सीआरपीएफ के काफिले में जा घुसा और जोरदार धमाका कर दिया. इस आत्मघाती हमले में 40 से अधिक जवान शहीद हो गए.

fallback

कौन था इस हमले के पीछे?

इस हमले के पीछे पाकिस्तान में मौजूद आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद था. जिसने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी. कहा जाता है कि इस हमले की योजना जैश के शीर्ष नेताओं ने बनाई थी, जिसमें मसूद अजहर का भतीजा भी शामिल था.  

एजेंसियों को था इस बात का शक

 भारतीय जांच एजेंसियों को शक था कि इस हमले को कामयाब बनाने के लिए आतंकियों को स्थानीय स्तर पर भी समर्थन मिला था. हमले के बाद कई स्थानीय लोगों को हिरासत में भी लिया गया था.  

भारत ने किया जोरदार हमला

हमले के बाद आदिल अहमद डार की मौके पर ही मौत हो गई थी, लेकिन उसके हमले ने भारत को झकझोर कर रख दिया, इस हमले के बाद भारत शांत नहीं बैठा और जवाब में भारत ने 26 फरवरी 2019 को पाकिस्तान के बालाकोट में एयरस्ट्राइक कर जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को तबाह कर दिया.

Trending news