Donald Trump की हमास को धमकी, शनिवार तक नहीं हुए बंधक रिहा, तो हो जाएगा बड़ा कांड
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2641191

Donald Trump की हमास को धमकी, शनिवार तक नहीं हुए बंधक रिहा, तो हो जाएगा बड़ा कांड

Donald Trump on Gaza: डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को धमकी दी है और कहा है कि अगर शनिवार 12 बजे तक बंधकों को रिहा नहीं किया गया तो वह सीजफायर को रद्द करने का प्रस्ताव रखेंगे.

Donald Trump की हमास को धमकी, शनिवार तक नहीं हुए बंधक रिहा, तो हो जाएगा बड़ा कांड

Donald Trump on Gaza: यूएस के प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर हमास को धमकी दी है. सोमवार को उन्होंने कहा कि अगर गाजा में बंधक बनाए गए सभी लोगों को शनिवार दोपहर तक वापस नहीं लौटाया गया तो वह इजरायल-हमास सीजफायर को रद्द करने का प्रस्ताव रखेंगे.

डोनाल्ड ट्रंप ने ऐसा क्यों कहा?

राष्ट्रपति की यह चेतावनी हमास के जरिए यह ऐलान करने के बाद आई है कि वह अगले आदेश तक इजरायली बंधकों को रिहा नहीं करेगा. हमास ने इजरायल पर सीजफायर समझौते का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है, जिससे यह फिक्र बढ़ गई है कि लड़ाई फिर से शुरू हो सकती है.

सोमवार को ओवल ऑफिस में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रम्प ने कहा, "जहां तक ​​मेरा सवाल है, अगर शनिवार को 12 बजे तक सभी बंधकों को वापस नहीं लौटाया जाता है, तो मुझे लगता है कि यह सही वक्त है, मैं कहूंगा कि इसे रद्द कर दिया जाए.

उन्हें दोपहर 12 बजे तक पता लग जाएगा

जब एक पत्रकार ने पूछा कि क्या राष्ट्रपति हमास के खिलाफ जवाबी कार्रवाई का संकेत दे रहे हैं, तो ट्रम्प ने जवाब दिया, "आपको पता चल जाएगा, हमास को पता चल जाएगा कि मैं क्या कहना चाहता हूँ. ये बीमार लोग हैं, और उन्हें शनिवार दोपहर 12 बजे पता चल जाएगा कि मैं क्या कहना चाहता हूं."

डोनाल्ड ट्रंप की जोर्डन और मिस्र को धमकी

ओवल ऑफिस में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रम्प ने यह भी कहा कि यदि जॉर्डन और मिस्र गाजा से शिफ्ट किए जा रहे फिलिस्तीनी रेफ्यूजीस को स्वीकार नहीं करते हैं तो वह उन्हें दी जाने वाली मदद रोक सकते हैं.

गाजा युद्ध विराम समझौते के तहत, हमास के जरिए शनिवार को फिलिस्तीनी कैदियों और बंदियों के बदले में और अधिक बंधकों को रिहा करने की उम्मीद है. यह व्यवस्था पिछले तीन सप्ताह से लागू थी.

Trending news