Boat capsized in Libya: लीबिया के जाविया शहर के उत्तर-पश्चिम में मार्सा डेला बंदरगाह के पास पाकिस्तानी नागरिकों को ले जा रही एक नाव पलट जाने से 65 मुसाफिरों के मरने की आशंका है. ऐसा माना जा रहा है कि मरने वाले में मानव तस्करी के शिकार लोग शामिल हो सकते हैं, या ये गैर- कानूनी प्रवास का भी मामला हो सकता है.
Trending Photos
Boat capsized in Libya: लीबिया में समुंदर के साहिल पर मुसाफिरों से भरी एक नाव पलट गई है. इस नाव में कुल 65 मुसाफिर सवार थे. इनमे से ज़्यादातर मुसाफिर पाकिस्तान के पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने भी सोमवार को इस्लामाबाद में इस हादसे की तस्दीक की है.
पाकिस्तान विदेश विभाग की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि त्रिपोली में हमारे दूतावास ने खबर दी है कि लगभग 65 मुसाफिरों को ले जा रही एक नाव लीबिया के जाविया शहर के उत्तर-पश्चिम में मार्सा डेला बंदरगाह के हादसे का शिकार होकर पास पलट गई. त्रिपोली में पाकिस्तान दूतावास ने मरने वालों की पहचान करने के लिए मकामी अफसरों की मदद के लिए तुरंत एक टीम जाविया अस्पताल भेजी है. बयान में कहा गया है कि दूतावास पाकिस्तानी मुतासरीन के बारे में और जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रही है.
विदेश विभाग ने 65 मुसाफिरों में कुल पाकिस्तानी नागरिकों की तादाद अभी नहीं बताया है. पाकिस्तानी दूतावास मुसाफिरों की राष्ट्रीयता का पता लगाने के लिए लीबिया में अपने अफसरों के साथ काम कर रहा है.
गौरतलब है कि इससे एक माह पहले जनवरी 2025 में भी एक नाव हादसे में लगभग 50 पाकिस्तानी नागरिकों की मौत हो गयी थी. कम से कम 86 मुसाफिरों को ले जा रही एक नाव, जिसमें 66 पाकिस्तानी नागरिक शामिल थे, मोरक्को के पास पलट गई थी. इस हादसे में 36 लोगों को ही बचाया जा सका था, जबकि इस हादसे में 50 यात्रियों की मौत हो गई थी.
इस हादसे के बाद, पाकिस्तान सरकार ने मानव तस्करों और उनके मददगारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू की थी. प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की रहनुमाई वाली सरकार ने अफसरों को निर्देश दिया था कि वे इसमें शामिल अपराधियों और मुल्क से लोगों के गैर- कानूनी प्रवास में मदद करने वाले अफसरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें. फरवरी 2025 के दौरान, संघीय जांच एजेंसी (FIA) के कम से कम 35 अफसरों को पाकिस्तानी हवाई अड्डों से मानव तस्करी में शामिल होने के लिए निलंबित कर दिया गया है.